सामाजिक संस्था ग्रामीण समाज  विकास केन्द्र ने मनाया निक्षय दिवस

सामाजिक संस्था ग्रामीण समाज  विकास केन्द्र ने मनाया निक्षय दिवस
दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।
सामाजिक संस्था ग्रामीण समाज  विकास केन्द्र ने मनाया निक्षय दिवस 
53 बच्चें व 20 महिलाओं को टीबी के प्रति किया जागरूक 
 मेरठ ।  गुरूवार को ग्राम सैनी के उपकन्द्र में ग्रामीण समाज विकास केन्द्र मेरठ ने लगभग 53 बच्चों व 20 महिलाओ ंको साथ मिलकर निक्षय दिवस मनाया । इस दौरान सीएचओ पिंकी सेमवाल ने बच्चों व महिलाओं को टीबी बीमारी के प्रति जागरूक करने के साथ टीबी से बचने के उपाय भी बताए । संस्था के सचिव मेहरचन्द ने बताया की यह दिवस माननीय मुख्य मंत्री योगी के निर्देशानुसार प्रत्येक माह की 15 तारीख को मनाया जायेगा । संस्था के सचिव ने महिलाओ और बच्चों को  टी.बी.से होने वाले लक्षणो के बारे में बताया और टी.बी. जैसी बीमारी से कैसे बचा जा सके ।  इसके अन्तर्गत ग्राम सैनी की सीएचओ पिंकी सेम्वाल ने अपने विचार रखते हुए कहा की टी.बी 2 प्रकार की होती है  पल्मोनरी टीण्बी और एक्ट्रा पल्मोनरी टी.बी । पल्मोनरी टीण्बी की जांच बलगम द्वारा की जाती है और एक्ट्रा पल्मोनरी टीण्बी की जाँच सीरिन्ज द्वारा की जाती है । अगर गाँव में इस तरह का कोई भी व्यक्ति मिलता है तो उस को इलाज के लिये सरकारी अस्पताल तुरन्त भेजे ताकि वह व्यक्ति जल्द ठीक हो जाये। उन्होंने बताया टीबी का उपचार पूरी तरह निशुल्क किया जा रहा है। टीबी मरीज का उपचार चलने तक प्रति माह पांच सौ रूपये उसके खाते में डाले जा रहे है। नि:क्षय दिवस के अन्तर्गत ग्रामीण समाज विकास केन्द्र,मेरठ के सभी फिल्ड मोबिलाइजरस औऱ कोर्डिनेटर की भागीदारी रही और ग्राम सैनी उपकेन्द्र की सीएचओ पिंकी सेम्वाल व आशाओं  की भागीदारी रही।