मेरठ में उठी लीना मनिमेकलाई की फ़िल्म काली के पोस्टर व फ़िल्म बैन करने की मांग

मेरठ में उठी लीना  मनिमेकलाई की फ़िल्म काली के पोस्टर व फ़िल्म बैन करने की मांग

दी न्युज़ एशिया समाचार सेवा ।

मेरठ । आज दिनाँक 06/07/2022 को गुरू गौरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति

ने एक ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री जी व भारत सरकार ( नई दिल्ली)को द्वारा जिलाधिकारी मेरठ दिया ।उसमें कहा की विगत 2 जुलाई 2022 को लीना मनिमेकलाई द्वारा अपनी फिल्म काली का पोस्टर रिलीज किया जिसे उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से जारी किया था इस पोस्टर में माँ भद्रकाली को सिगरेट पीते हुए बड़े ही अभद्र तरीके से दर्शाया गया है जिससे करोड़ो सनातनियो और माँ भद्रकाली में आस्था रखने वालो की भावनाएं आहत हुई है। इस पोस्टर पर (जिसकी प्रतिलिपि संलग्न हैं) लीना मनिमेकलाई के साथ साथ उनकी समस्त टीम के नाम भी लिखे है । महोदय ये वो समूह है जिसने विश्वभर में रह रहे सनातनियो एवं मां काली के उपासकों की भावनाओं को आहत कर देश का माहौल खराब करने की कोशिश की है। देश के अन्दर आज जिहादी मानसिकता दिन व दिन पैर पसार रही है। लोगों के अन्दर एक धर्म के प्रति कट्टरता आज पूरे देश में अपने पूरे चर्म पर पहुँच चुकी है। ऐसी घटनाओं ने हिन्दू समाज को संकट में लाकर खड़ा दिया है ऐसे में हिन्दू समाज का भविष्य क्या होगा। ऐसी घटनाओं से लगता है कि विशेष समुदाय भविष्य में किसी बड़ी गैर कानूनी घटना को अंजाम दे सकता है। जिसका निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। प्रत्येक शुक्रवार के दिन देश में भय का माहौल व्याप्त होता जा रहा है। समाज आज भयभीत है। हिन्दुओं के साथ अत्याचार व हिन्दुओं का खून पानी की तरह बहाया जा रहा है ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगे।

अतः इस फिल्म की रिलीज पर तुरन्त रोक लगे ओर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को दिशा निर्देश दिए जाएं कि भविष्य में इस प्रकार की किसी भी फिल्म को मंजूरी ना दी जाए जिसमे किसी भी धर्म का उपहास उड़ाया जा रहा हो और लीना मनिमेकलाई ओर समस्त टीम पर मुकदमा लिख कर सख्त कारवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार के कृत्यों की पुनरावृत्ति पर रोक लगाई जा सके। गुरु गोरखनाथ कामधेनू गौ सेवा समिति आपसे निम्न माँगें करती है।

1. ऐसी फिल्मों पर तुरन्त रोक लगाई जाये जिसमें हिन्दु देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा हो।

इसकी रिलीस पर पूर्ण रूप से रोक लगे। गौरक्षकों व हिन्दु संगठनों पर लगे झूठे मुकदमें तत्काल वापस लिये जाये।

चौधरी नितिन बालियान