बसपा सरकार में हुई थी हस्तिनापुर में गंगा पुल निर्माण की शुरूआत

बसपा सरकार में हुई थी हस्तिनापुर में गंगा पुल निर्माण की शुरूआत

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

बसपा सरकार में हुई थी हस्तिनापुर में गंगा पुल

निर्माण की शुरूआत

- बिजनौर सीट से बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंद्रसिंह ने मवाना नगर में जनसंपर्क

- हस्तिनापुर विस क्षेत्र के कई गांवों में हुआ जोरदार स्वागत

मवाना। बिजनौर लोस सीट से बसपा प्रत्याशी ने हस्तिनापुर विस क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने हस्तिनापुर की बदहाली पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि क्षेत्र के लोग विकास से अभी तक अछूते हैं। हस्तिनापुर गंगा पुल निर्माण की शुरुआत बसपा सरकार में हुई थी, लेकिन चांदपुर को जोड़ने वाला मार्ग आज भी बदहाल है। सुशासन और खुशहाली और अमन चैन बनाए रखने के लिए लोगों के लिए बसपा ही एकमात्र विकल्प बचा है। उन्होंने 19 अप्रैल को उन्हें वोट देकर बसपा को मजबूत करने की अपील की।

बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह ने सोमवार को प्रचार अभियान की शुरूआत मीवा गांव से की। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उन्हें दलित, मुस्लिम, जाट, ठाकुर, ब्राहमण, गुर्जर सहित सभी 36 बिरादरियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। बसपा के शासनकाल में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहता था। जनता की सुनवाई होती थी और जनसमस्याओं का समाधान समय पर होता था। सभी धर्म के लोगों में आपसी भाईचारा कायम रहता था, लेकिन अब की सरकारों ने इस भाईचारे में जहर घोलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हस्तिनापुर में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। सड़कों के नाम पर गड्ढे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश का किसान बदहाल है। किसान को सरकार 500 रुपया महीना देती है, जो भीख के बराबर है। यदि सरकार गन्ने का भाव 500 रुपए कुतल कर दे और सभी फसलों पर एमएसपी कानून बन जाए तो किसान उल्टा ही सरकार को एक हजार रुपए महीना दे देगा। उन्होंने मीवा अगवानपुर, ललियाना, सौदत इकला खानपुर, खजूरी सठला, मवाना, पक्का तालाब, फलावदा रोड, तेलियों वाला कुआ, डेरेवाला पुल, तिहाई अशोक की लाट, खतौलिया चौक अटौरा रोड पर जनसंपर्क किया और 19 अप्रैल को बसपा को वोट देने की अपील की। उधर मुजफ्फरनगर के जानसठ में हुए हादसे को लेकर चौधरी विजेंद्र सिंह ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने लिंटर के मलबे में दबे मजदूरों के सकुशल होने की कामना करते हुए मृतक मजदूरों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की और कहा कि ईश्वर पीड़ित परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे।