दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।
सपा के पूर्व प्रभु दयाल बाल्मीकि को लोकसभा टिकट देने की मांग की
मेरठ। नगीना लोकसभा सुरक्षित सीट से सपा सरकार में दो बार मंत्री रह चुके प्रभु दयाल बाल्मीकि को नगीना लोकसभा सुरक्षित से सपा की ओर से मैदान में उतारने की मांग तेजी से उठने लगी है। बधुवार को नगीना लोकसभा क्षेत्र से गणमान्य वयक्तियों ने शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल के आवास पर पहुंचकर प्रभु दयाल बाल्मीकि को नगीना सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने के लिए आग्रह किया है।
कहा की यदि आप नगीना सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार होंगे तो आपकी जीत पक्की है आपने हस्तिनापुर क्षेत्र में दो बार विधायक रहकर एक बार मंत्री रहकर जो विकास कराया है वह एक उदाहरण है हम सब आज लोकसभा क्षेत्र के निवासी आपसे बहुत उम्मीद के साथ मवाना आए हैं आपकी सज्जनता आपकी व्यवहारिकता आपका भाईचारा आप सभी समाज के चाहते सर्व समाज के नेता है आपको मान्य राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय सचिव बना कर राष्ट्रीय राजनीति में स्थान दिया है इसी कारण आपको हम सब बिजनौर जनपद की नगीना सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाना चाहते हैं हम सब राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर आग्रह करेंगे हमारे क्षेत्र में एक एक ऐसा उम्मीदवार दिया जाए जो बहुत लोकप्रिय हो सबका चाहता हो सबको साथ लेकर चलने वाला हो बहुत सज्जन हो इसलिए आज चौधरी नरेश पाल जी के आवास पर अशोक विहार कॉलोनी मवाना में हम आपसे आग्रह करने आए हैं जहां पर हम हिंदू मुस्लिम सिख इसाई एवं अन्य बिरादरियों के व्यक्ति आज आपसे मिलने आए हैं पश्चिम उत्तर प्रदेश में दलित नेताओं में आप एक सबके प्रिय सबके चहेते नेता है आज हम भिन्न भिन्न समाज के व्यक्ति जिनमें मुख्य रूप से सुवाहेवडी गांव के इंद्रपाल सिंह नगीना से हाजी खलील अहमद बाबू खान शमीम अहमद सत्यवती देवी कमलेश चौधरी खलीलुद्दीन बाबूराम अनिल वेद राजाराम मदान अरविंद वाल्मीकि अनिल सागर इरफान कुरैशी पंडित दिनेश शर्मा जय भगवान शर्मा सुरेंद्र वाल्मीकि डॉ आर पी सिंह संतोष देवी अलाउद्दीन आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री पूर्व विधायक उत्तर प्रदेश मान्य प्रभु दयाल वाल्मीकि जी ने कहा कि आपका सनैहऔर प्यार की वजह से मैं आपका मान रखता हूं जो समाजवादी पार्टी का आदेश होगा मैं निश्चित रूप से आपकी भावनाओं की कदर करते हुए मैं वहां पर हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी की सेवा करूंगा और विशेष तौर से गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिन के अंदर सरकार से कराए जाने के लिए आदेश कराऊंगा किसान की फसल का वाजिब दाम दिलाए जाने का कार्य भी करूंगा किसान और मजदूरों के लिए मैं हमेशा संघर्ष करता रहूंगा और कर भी रहा हूं आज अधिकांश किसान मजदूर दलित वर्ग के व्यक्ति मुस्लिम वर्ग के व्यक्ति जो भी मेरे पास आए हैं मैं उनकी भावनाओं की कदर करता हूं और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी को मैं अपना नेता मानता हूं जैसा मुझे वह आदेश देंगे हमेशा कार्य करूंगा यदि मुझे नगीना नगीना लोकसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास कर जाएगा और।लोकसभा से उन्होंने उम्मीदवार बनाया तो मैं उनका एवं आपका जीवन आभारी रहूंगा और आपके लिए आजीवन संघर्ष करता रहूंगा यही मेरा जीवन का लक्ष्य है।