आरजी डिग्री कॉलेज में आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन 

आरजी डिग्री कॉलेज में आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

आरजी डिग्री कॉलेज में आर्ट प्रदर्शनी का

आयोजन 

मेरठ।  रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज के  ड्रॉइंग एण्ड पेंटिंग डिपार्टमेंट के संयुक्त तत्वावधान में 'विश्व कला दिवस' के अवसर पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
 प्रदर्शनी का शुभारंभ इंडियन लैंग्वेज, कल्चरल एंड आर्ट सेल की इंचार्ज प्रोफेसर अर्चना रानी जी द्वारा महाविद्यालय की माननीय प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी जी को प्लांटर देकर किया गया। यह विश्व कला दिवस महान चित्रकार, मूर्तिकार, वास्तुकार  एवं वैज्ञानिक लिओनार्दो दा विंची के जन्मदिन के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 15 अप्रैल को मनाया जाता हैं। छात्राओं द्वारा इस अवसर पर पारंपरिक तरीके से वूडेन ट्रे पर कलरफुल चित्रकारी की गयी। जिसमें समस्त भारत की लोक कलाओं से प्रेरणा लेकर मधुबनी, वर्ली, मंडला, कलमकारी से ट्रे को सुसज्जित किया। चित्रकला विभाग और इंडियन  लैंग्वेज, कल्चरल एंड आर्ट सेल की मेंबर मिस हिना यादव इस प्रदर्शनी  की ऑर्गेनाइजर रहीं। इस प्रदर्शनी के सफल आयोजन में डॉ. नाजिमा इरफान, डॉ. पूनम लता सिंह, मिस कोमल अनुरागी के  सहयोग द्वारा संभव हुआ। महान कलाकार को याद करते हुए छात्राओं ने विश्व कला दिवस पर अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रदर्शनी को सफल एवं यादगार बनाया।