तकनीकी खराबी आने से दिल्ली सहारनपुर रेलवे मार्ग पर बाधित रहा यातायात

तकनीकी खराबी आने से दिल्ली सहारनपुर रेलवे मार्ग पर बाधित रहा यातायात

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

 ट्रेन की इंतजार में सिटी व कैंट स्टेशन पर खडे रहे घंटों तक यात्री
 मेरठ। मुजफ्फरनगर के पास रेलवे ट्रैक में तकनीकी खराबी होने से दिल्ली.सहारनपुर रेलवे ट्रैक करीब दो घंटे तक ठप रहा। बताया गया कि सभी ट्रेनें दो से तीन घंटे तक लेट हो गई हैं। वहीं सुबह के समय मेरठ से दिल्ली जाने वाले दैनिक यात्री ट्रेनों के इंतजार में सिटी और कैंट स्टेशन पर खड़े रहे।
बताया गया कि रेलवे ट्रैक बहाल हो गया है। करीब पांच घंटे की देरी से कुछ ही देर में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पहली ट्रेन सिटी स्टेशन आयी। ट्रेनों की देरी के चलते आम यात्रियों को काफो परेशानी का सामना करना पड़ा जिसके चलते स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जुटी रही। इस दौरान लोग रेलवे पूछताछ खिड़की पर कई बार गए लेकिन वहां से भी उनको ठीक तरह से कोई जानकारी नहीं मिल सकी। हालांकि कुछ देर तक दैनिक यात्रियों ने हंगामा भी किया लेकिन जब उनको वास्तविकता का पता चला तो शांत हो गए।