समाधान जन कल्याण समिति ने सिवालखास में किया पौधारोपण ।

सिवालखास मेरठ में समाधान जन कल्याण समिति की अध्यक्ष यशोदा यादव ने किया पौधारोपण कार्यक्रम।

समाधान जन कल्याण समिति ने सिवालखास में किया पौधारोपण ।

आज रविवार में अधिवक्ता यशोदा यादव एडवोकेट ,अध्यक्ष समाधान जनकल्याण समिति  व उनकी टीम ने किया पौधारोपण ।  सिवालखास मेरठ के कब्रिस्थान में यशोदा यादव व उनकी टीम ने अपने पौधे रोपण की कार्यवाही के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुवे ग्राम सिवालखास के चेयरमैन  श्री गुलजार जी के साथ मिलकर कब्रिस्तान सिवालखास में पौधे लगाए ।

पर्यावरण दिवस 5 जून 2022 को  समाधान जन कल्याण समिति ने प्रण लिया था की दस लाख पौधों का रोपण समिति के द्वारा किया जाएगा उसी कडी में आज समाधान जन कल्याण समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में सिवालखास पोहंचकर पौधे लगाने का कार्य किया। समिति की अध्यक्ष ने बताया के अब तक 20,000 पौधे समीति भिन्न भिन्न क्षेत्रों में लगा चुकी हैं और इस मह के अंत तक एक लाख पौधे को लगाने का टारगेट समिति ने बनाया हुआ हैं।

समिति की अध्य्क्ष ने बताया की वन विभाग से पौधो की मांग की गई हैं और वन विभाग को समिती ने पत्र लिखा हैं और जल्द ही वन विभाग की और से पौधे समीति को मिलेंगे ।

समिति ने जनता से अपील की हैं की हमारी इस मुहिम का हिस्सा बने ।

समिति का नारा हैं 
"आओ वृक्ष लगाएं वातारण को स्वच्छ बनाएं" ।