नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई कानून एवं शांति व्यवस्था की बैठक

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई कानून एवं शांति व्यवस्था की बैठक

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई कानून एवं शांति व्यवस्था की बैठक

नामांकन स्थल व आसपास बैरिकेडिंग कर लगाये सीसीटीवी कैमरे-जिला निर्वाचन अधिकारी

नियमित फुटपैट्रोलिंग व बूथ निरीक्षण करें एसओ-दीपक मीणा


मेरठ । 
नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा की

 अध्यक्षता में  कानून एवं शांति व्यवस्था की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नामांकन स्थल व आसपास बैरिकेडिंग कराने

 तथा  सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये गये। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि सभी मतदान केन्द्रो का दौरा कर व्यवस्था को दुरूस्त

 करना सुनिश्चित करें।

उन्होने एसडीएम व सीओ को निर्देशित किया कि जिला बदर कार्यवाही के संबंध में तीन दिन में रिपोर्ट प्रेषित करें। अति संवेदनशील मतदान

 स्थलों पर वेबकास्टिंग तथा अन्य मतदान स्थलों पर वीडियोग्राफी के निर्देश दिये। उन्होंने सभी एसओ को नियमित फुट पेट्रोलिंग तथा बूथ  निरीक्षण के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि नगर निगम महापौर एवं पार्षदो के नामांकन की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट परिसर के कक्षो में एवं नगर  पालिका परिषद तथा नगर पंचायतो के अध्यक्ष व सदस्यों के नामांकन की प्रक्रिया संबंधित तहसील परिसर में होगी।

एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि नामांकन स्थल के प्रवेश द्वार पर डिस्पले बोर्ड जिस पर वार्ड, कमरा नंबर आदि की जानकारी

 उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि कमिश्नरी चौराहे तथा अम्बेडकर चौराहे पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जायेगी।
उन्होने बताया कि चार स्थानो नगर निगम मेरठ क्षेत्र महापौर एवं पार्षद पद की मतगणना कताई मिल परतापुर, तहसील मेरठ की नगर 
 पंचायत खरखौदा एवं सिवालखास की मतगणना तहसील सदर कम्पाउन्ड, तहसील सरधना की नगर पालिका परिषद सरधना एवं नगर  पंचायत लावड़, दौराल, हर्रा, खिवाई, करनावल की मतगणना सेंट चार्ल्स इंटर कालिज सरधना तथा तहसील मवाना की नगर पालिका  परिषद मवाना एवं नगर पंचायत किठौर, शाहजहांपुर, परीक्षितगढ़, हस्तिनापुर, फलावदा, बहसूमा की मतगणना कृषक इंटर कालिज  मवाना में की जायेगी।

इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर  जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, एसपी सिटी पीयूष कुमार, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी सहित  अन्य संबंधित अधिकारी व पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।