डॉ सोनेलाल पटेल ने हमेशा किसानों, कमजोरों व पिछड़ों के लिए संघर्ष किया --सुधीर पंवार

डॉ सोनेलाल पटेल ने हमेशा किसानों, कमजोरों व पिछड़ों के लिए संघर्ष किया --सुधीर पंवार

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

डॉ सोनेलाल पटेल ने हमेशा किसानों, कमजोरों व पिछड़ों के लिए संघर्ष किया --सुधीर पंवार

पार्टी संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल का परिनिर्माण दिवस मनाया गया

मेरठ-अपना दल (एस) के तत्वाधान में आज सुभाष नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर पार्टी संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया तथा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
     जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने डॉ सोनेलाल पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 2 जुलाई 1950 को बुगलई गांव जिला कन्नौज में एक किसान परिवार में हुआ था उन्होंने हमेशा किसानों,  कमजोर वर्ग व कमेरा समाज तथा पिछड़ों के लिए संघर्ष किया उनकी मृत्यु एक सड़क दुर्घटना में आज के दिन 17 अक्टूबर 2009 को हो गई थी।
      कार्यक्रम में सुधीर पंवार ,अलका पटेल, वीरेंद्र चौधरी, राजू रौंदिया, फौलाद कुरेशी, यामीन खान, बलराम चौधरी, जावेद मेवाती, पवन वर्मा आदि उपस्थित रहे।