अंतर विश्वविद्यालय/अंतरमहाविद्यालीय/अंतरविभागीय वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन 

अंतर विश्वविद्यालय/अंतरमहाविद्यालीय/अंतरविभागीय वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन 

दी न्यूज एशिया समाचार सेवा 

अंतर विश्वविद्यालय/अंतरमहाविद्यालीय/अंतरविभागीय वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन 

मेरठ। कंप्यूटर विज्ञान विभाग और साइबर सेल, रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज, मेरठ के द्वारा विश्व डेटा प्रिवेसि डे के अवसर पर एक अंतर विश्वविद्यालय/अंतरमहाविद्यालीय/अंतरविभागीय वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता (ऑनलाइन मोड – टॉपिक : डेटा प्रिवेसि और सिक्युरिटी) का आयोजन किया गया ।  

कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य व्यवसायों के साथ-साथ उपयोगकर्ताओं के बीच ऑनलाइन उनकी व्यक्तिगत जानकारी की गोपनीयता की रक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है, खासकर सोशल नेटवर्किंग के संदर्भ में। सोशल नेटवर्किंग मे  किसी भी प्रकार से व्यक्तिगत गोपनीयता की सुरक्षा हनन ना हो और कोई भी उसका  दुरुपयोग ना कर सके । इसी  विषय पर छात्र-छात्राओं में रोचक वीडियो बनाए प्रतियोगिता में विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। वीडियो बनाने में किए गए प्रयास के लिए प्रिंसिपल प्रो. निवेदिता कुमारी ने छात्रों को सराहा । समन्वयक प्रो. नीना बत्रा द्वारा प्रो. कुमकुम पारीक को प्रतियोगिता के बारे में उनके व्यावहारिक निर्णय और कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल सभी लोगों को हार्दिक धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुश्री चित्रांशी शर्मा, डॉ. वंदना अग्रवाल, श्रीमती श्वेता मित्तल, मुस्कान अरोड़ा, रितिका वर्मा, मानसी वर्मा, अरुणा और प्रियांशी वर्मा का सराहनीय योगदान रहा। प्रतियोगिता के विजेता: विद्या नॉलेज पार्क की श्रेया शुक्ला और शिवम जैन ने क्रमशः प्रथम और तृतीय पुरस्कार जीता। मेरठ कॉलेज के हर्षित कुमार ने दूसरा स्थान और रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज की अवनीत कौर ने सांत्वना पुरस्कार जीता।