नगर आयुक्त श्री अमितपाल शर्मा ने सूरज कुण्ड पर दिलाई संस्थाओ को शपथ

सूरज कुंड पार्क में इस अभियान के तहत महा शपथ नगर आयुक्त श्री अमित पाल शर्मा द्वारा दिलाई गई । सूरज कुंड पार्क में नगर आयुक्त मेरठ क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण विभाग मेरठ अनेकों संस्थाएं सारथी ,सुरभि परिवार ,क्लीन मेरठ, गूंज, मेरा शहर मेरी पहल भी सूरज कुंड पार्क में मौजूद रहे।

नगर आयुक्त श्री अमितपाल शर्मा ने सूरज कुण्ड पर दिलाई संस्थाओ को शपथ

दी न्युज़ एशिया समाचार सेवा ।

मेरठ ।

प्रदेश के अंतर्गत आज दिनांक 29 जून 2022 से 3 जुलाई 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण पुनर्चक्रण तथा उसके संबंध में लगाए गए प्रतिबंध को प्रभावी तरीके से लागू कराए जाने के उद्देश्य से बृहद जन जागरूकता अभियान RACE के पास दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।  ग्लोबल सोशल कनेक्ट ने अपनी सहभागिता करते हुए प्रथम दिन संस्था के सदस्यों ने सर्किट हाउस में सुबह सैर करने आए लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें इस अभियान के बारे में बताया ।संस्था के सदस्य विपुल सिंघल ने प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर सभी लोगों से चर्चा की और उनसे और लोगों को जागरूक करने की अपील भी की । संस्था के सदस्य नवीन अग्रवाल ने सभी लोगों को खादी का थैला भी भेंट किया जिससे सभी लोगों में जागरूकता फैले और प्लास्टिक का बहिष्कार हो । संस्था के सदस्य उदित चौधरी ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल कैसे  रुक सकता है जैसे कुछ सवाल करते हुए लोगों को जागरूक करने की कोशिश की । संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने सभी लोगों को एकत्रित करके प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने की , ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने की और पर्यावरण को बचाने की शपथ दिलवाई ।


सूरज कुंड पार्क में इस अभियान के तहत महा शपथ नगर आयुक्त श्री अमित पाल शर्मा द्वारा दिलाई गई । सूरज कुंड पार्क में नगर आयुक्त मेरठ क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण विभाग मेरठ अनेकों संस्थाएं सारथी ,सुरभि परिवार ,क्लीन मेरठ, गूंज, मेरा शहर मेरी पहल भी सूरज कुंड पार्क में मौजूद रहे।
 अभियान के प्रथम दिन ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्ष ऋचा सिंह , विपुल सिंघल , नवीन अग्रवाल , हिमांशु गोयल , उदित चौधरी , रुद्राक्ष चौधरी , कुशाग्र चौधरी , तनिष्क चौधरी आदि उपस्थित रहे ।