दबथुवा का तरुण चौधरी बना फाइटर पायलट

दबथुवा का तरुण चौधरी बना फाइटर पायलट
Image credit goes to hindustan.

सरधना। सरधना क्षेत्र के दबथुवा गांव निवासी तरुण चौधरी ने फाइटर पायलट बनकर न केवल अपने गांव का बल्कि जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर दिया। शनिवार को उसने हैदराबाद में फाइनल पासिंग आउट परेड पूरी कर शपथ ग्रहण की। तरुण की इस उपलब्धि से परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों में भी हर्ष का माहौल है।

मूल रूप से दबथुवा गांव निवासी तरुण चौधरी का परिवार मेरठ डिफेंस एन्कलेव कालोनी में रहता है। चाचा मनोज चौधरी ने बताया की तरूण ने कठिन परिश्रम और लगन से एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की। हैदराबाद में शनिवार को फाइनल पासिंग आउट परेड पूरी कर शपथ ग्रहण की। तरुण चौधरी के बाबा सरजीत सिंह और बलजोर सिंह का सपना था कि तरुण बड़ा अफसर बने। शपथ समारोह में तरुण को अपना आशीर्वाद देने के लिए उसकी दादी व नानी भी हैदराबाद पहुंची थी। तरुण चौधरी ने फाइटर पायलट बनकर न केवल अपने माता-पिता बल्कि गुरुजनों एवं ग्रामीणों का नाम भी रोशन किया है। तरुण के घर में खुशी का माहौल है। उसके घर पर परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ था। तरुण ने अपनी कामयाबी का श्रेय परिवार समेत सभी गुरुजनों को दिया है।