तीन दिवसीय कला प्रतियोगिता के समापन पर विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित

तीन दिवसीय कला प्रतियोगिता के समापन पर विजेता  प्रतिभागी हुए सम्मानित

तीन दिवसीय कला प्रतियोगिता के समापन पर विजेता

प्रतिभागी हुए सम्मानित

मेरठ। इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स मोदीनगर एवं संस्कार भारती मेरठ महागनर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय कला प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। इस मौके पर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि संस्कार भारती मेरठ महानगर की महामंत्री डॉ0 दिशा दिनेश एवं विशिष्ट अतिथि संस्कार भारती जिला अध्यक्ष गाजियाबाद जगबीर शर्मा जलज, दयावती मोदी पब्लिक स्कूल मोदीनगर की वॉइस प्रिंसिपल श्रीमती गुरमीत कौर, संस्कार भारती मेरठ महानगर के विभाग संयोजक मेरठ के शीलवर्द्धन तथा हिंदुस्तान टाइम्स मेरठ के संपादक सलीम अहमद रहे। सभी सम्मानित अतिथियों का छात्र-छात्राओं ने माला पहनाकर और बुके देकर सम्मानित किया।
तीन दिन से चल रही इस कला प्रतियोगिता में संस्थान के 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इसमें राम बनवास पर पेंटिंग, कलश सज्जा, रंगोली प्रतियोगिता एवं कुल्हड़ सज्जा में भाग लिया। मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को बारीकी से देखा और छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को सराहा।
राम बनवास प्रतियोगिता में नीलम प्रथम, मानिक द्वितीय एवं मनीष तृतीय स्थान एवं रंगोली प्रतियोगिता में आकाश प्रथम, गीतांजलि द्वितीय, खुशी तृतीय तथा कलश सज्जा प्रतियोगिता में मानिक प्रथम, स्वाति द्वितीय तथा पीयूष तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि एव ंविशिष्ट अतिथि द्वारा ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
अंत में संस्थान के डायरेक्टर श्री एस के राय ने मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस कला प्रतियोगिता को सफल बनाने में भातेन्द्र कुमार, डॉ0 रूची विद्यार्थी, प्रति शर्मा, नीलांजला चौहान, प्रशांत, लक्ष्य कुमार, अमित बंसल, गौरांगी माता, आभा शर्मा, कविता का विशेष योगदान रहा।