ऊर्जा भवन पर गरजे किसान । किसी भी सूरत में ट्यूबवेल पर मीटर नही लगने देंगे

ऊर्जा भवन पर गरजे किसान । किसी भी सूरत में ट्यूबवेल पर मीटर नही लगने देंगे

मेरठ । ऊर्जा भवन पर गरजे किसान ।

आज दिनाँक 27/06/2022 को पूर्व नियोजित महापंचायत में सुबह से ही मेरठ व आसपास के किसानों का जमावड़ा शुरू हो गया और किसान ऊर्जा भवन पर एकत्रित होकर विधुत विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया । भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले हजारो किसान आज ट्यूबवेल पर सरकार द्वारा मीटर लगाने ,ज्यादा अनाप शनाप बिल भेजने बिजली कटौती के विरुद्ध किसान यूनियन के किसानों ने ऊर्जा भाव का घेराव किया । ऊर्जा भवन पर प्रंबंधक निदेशक अरविंद मलप्पा बंगारी और ए सी एम से वार्ता हुई और किसानों ने साफ कर दिया कि किसी भी सूरत में ट्यूबवेल पर मीटर नही लगने दिया जाएगा । किसानों ने ऊर्जा भवन पर ही चूल्हे चढ़ाया और वही कचौरी तली औरचेतावनी दी कि ये धरना प्रदर्शन लगातार चलता रहेगा और किसी भी सूरत में नलकूपों पर मीटर नही लगने दिए जाएंगे । पिछले काफी दिनों से किसान गांव - गांव घूमघूमकर महापंचायत को सफल बनाने को मेहनत कर रहे थे ।

मीटिंग में जाने वाले लोग की सूची
1 राष्ट्रीय अध्य्क्ष नरेश टिकेत जी 
2 ओमपाल मलिक रा0 सचिव 
3 कुशलपाल आर्य  रा0 उपाद्यक्स 
4 अनुराग चौधरी  युवा जिला अध्य्क्ष मेरठ 
5 मण्डल अद्यक्स  मेरठ गुड्डू प्रधान 
6 शाहरनपुर मण्डल अद्यक्स नवीन राठी 
7 पश्चिम अद्यक्स पवन खटाना 
8 युवा अद्यक्स बब्बन चौधरी 
युवा जिला अध्यक्ष श्री अनुराग चौधरी , हर्ष चाहल , अंकित दांगी , दिपक ज़िटोली , अर्जुन दांगी , छोटू , प्रवित , डिके ,अंकित दांतल , संजीव दांतल ,विपुल , दुश्यंत नंगला , कमल , अरून त्यागी