उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मेरठ के जिला महामंत्री अकरम गाज़ी के नेतृत्व में ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मेरठ के जिला महामंत्री अकरम गाज़ी के नेतृत्व में ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा l

मेरठ l आज दिनांक 23-2-23 को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद मेरठ जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर व युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिला महामंत्री अकरम गाज़ी के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा गया । जिसमे जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर ने शहर के प्रमुख बाजारों में पार्किंग की जगह चिन्हित कर पार्किंग बनवाने के लिए कहा । जिसमे युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिला महामंत्री अकरम गाज़ी ने कहा की चाइनीज मांझे से शहर में रोज दर्जनों हादसे हो रहे लोग लहूलुहान हो रहे मांझा जहां से बाज़ार में आ रहा है उसपर वही से रोक लगाई जाए व इसपर कठोरता से कार्यवाही की जाए । ज्ञापन के शहर में चल रहे सीवर लाईन का कार्य को तेज़ी से पूरा कराने का आग्रह किया गया व रात्रि में व्यापारी की दुकानों को 12 बजे तक खोले जाने के लिए ज्ञापन में कहा गया । ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर, युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अकरम गाज़ी , प्रदेश संगठन मंत्री कुलदीप शर्मा / राजकुमार मदान, जिला महामंत्री विनोद त्यागी , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नौशाद अहमद,  जिला उपाध्यक्षों में अतुल गुप्ता , सुरेश कुमार , राजीव गुप्ता, दीपक अग्रवाल , साइम जलील , जफर आलम, संगठन मंत्री शाहिद मालिक, मंत्री अलीम सैफी, सदस्य अशरफ अंसारी , मो सलीम , सुधांशु पाराशर, चौधरी फैसल गाज़ी, नईम अंसारी , हाजी चांद , हाजी फुरकान आदि रहे ।