यूपी में अपराध रोकने के लिए पुलिस की अनोखी पहल, अपराधियों के घर के बाहर बजा बैंड बाजा

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।
औैरैया. यूपी के औरैया पुलिस ने अपराधियों जिले से अपराध रोकने के लिए एक अनोखी पहल की शुरूआत की है। दरअसल पुलिस ने जिले के खानपुर में गुंडा एक्ट के तहत चार अपराधियों के घर के बाहर ढोल बजवाया और माइक पर अपराधियों को छह महीने के लिए जिला छोड़ने की चेतावनी भी दी गई। औरैया पुलिस अधीक्षक चारू निगम और डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ये तरीका अपनाया है।
जब पुलिस बैंड बाजे वालों के साथ गांव पहुंची तो गांव वालों के बीच दहशत का माहौल बन गया। गुंडा एक्ट के चार अपराधी कपिल, अकील, जूली, गुड्डू के घर पुलिस ने डोल बजवाए और माइक पर चेतावनी दी।
इस दौरान अपराधियों के घर के पास भीड़ भी जमा हो गई। औरैया कोतवाली प्रभारी मुकेश चौहान के मुताबिक जिला मजिस्ट्रेट द्वारा बदर किए गए चार लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। चार अपराधियों के खिलाफ जून में मुकदमा दर्ज हुआ था।