दी न्यूज एशिया समाचार सेवा
थिंक गैस ने इंडिया एनर्जी वीक में अपने अनूठे स्वच्छ
ऊर्जा समाधानों को किया प्रदर्शित
बागपत - पांच राज्यों-पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश में परिचालन कर रही भारत की सबसे युवा और तेजी से बढ़ रही निजी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) कंपनी थिंक गैस ने चार वर्षों में 100 सीएनजी स्टेशन, 12 सीजीएस स्टेशन, अपनी तरह का पहला रीगैसिफिकेशन एवं स्टोरेज एलएनजी स्टेशन स्थापित किया है। थिंक गैस ने बेंगलूरू में बैंगलोर इंटरनेशनल एक्जिबिशन सेंटर (बीआईईसी) में 6 से 8 फरवरी, 2023 तक हुए इंडिया एनर्जी वीक 2023 में प्रतिभाग किया।
थिंक गैस के अध्यक्ष (मार्केटिंग एवं कारोबार विकास) संदीप त्रेहन ने कहा, इंडिया एनर्जी वीक ने थिंक गैस जैसी एक युवा कंपनी को उस पारितंत्र को प्रदर्शित करने के लिए एक प्लेटफाॅर्म दिया है जिसे हमने हमारे बाजारों में विकसित किया है। हमें हमारे ग्राहकों को स्वच्छ हरित प्राकृतिक गैस उपलब्ध कराने में अन्य सीजीडी कंपनियों के साथ सह अस्तित्व बनाने को लेकर गर्व है। हम ग्राहकों को नया अनुभव देने, सुधार लाने और उनके जीवन की गुणवत्ता में बदलाव लाने के लिए प्रौद्योगिकी में सर्वोत्तम व्यवस्था का उपयोग करते हैं।

भारत की जी20 की अध्यक्षता में यह पहला बड़ा आयोजन है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के संरक्षण में संपन्न इंडिया एनर्जी वीक ऊर्जा को लेकर अकेला ऐसा अंतरराष्ट्रीय आयोजन रहा जिसे केंद्र सरकार में उच्चतम स्तर पर सहयोग मिला। इस आयोजन में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी उपक्रमों (पीएसयू) ने प्रतिभाग किया और आधिकारिक रूप से इसे फेडरेशन आॅफ इंडियन पेट्रोलियम इंडस्ट्री (एफआईपीआई) द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
विटनेस दि गुड प्रिंट स्टोरीः इंडियाज़ सिटी गैस ग्लोरी थीम के आधार पर थिंक गैस ने इंडिया एनर्जी वीक में एक सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन पैवेलियन का निर्माण करने के लिए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, महानगर गैस लिमिटेड, गेल गैस लिमिटेड, साबरमती गैस लिमिटेड, टाॅरेंट गैस, भारत पेट्रोलियम काॅरपोरेशन लिमिटेड, महाराष्ट्र नैचुरल गैस लिमिटेड, गुजरात गैस, इंडियन आॅयल-अडाणी गैस प्राइवेट लिमिटेड और सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड के साथ गठबंधन एवं साझीदारी की। इस पैवेलियन में दर्शकों के लिए सही मायने में तल्लीनता भरा अनुभव पैदा करने के लिए एलईडी वाॅक थ्रू टनेल, इस क्षेत्र की प्रगति पर टच स्क्रीन, कस्टमर प्लेज वाॅल और सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार के विभिन्न पहलुओं के स्केल माॅडल प्रस्तुत किए गए। इस सीजीडी पैवेलियन को प्रौद्योगिकी कंपनियों और उपकरण सप्लायर्स ने भी सहयोग प्रदान किया।