The Resilience and Contributions of Older Women" के रूप में मनाया गया "International day for older persons 

The Resilience and Contributions of Older  Women" के रूप में मनाया गया "International day  for older persons 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

The Resilience and Contributions of Older

Women" के रूप में मनाया गया "International day

for older persons 

 मेरठ ।  "International day for older persons" को United Nation द्वारा प्रदत्त श्रीम *The Resilience and Contributions of Older Women" के रूप में मनाया गया। उक्त दिवस के आयोजन हेतु एक ब्रहद निःशुल्क जन-जागरूकता व जाँच / उपचार शिविर का आयोजन पंचवटी कॉलोनी वेलफेयर सोसायटी. पंचवटी कॉलोनी, मवाना रोड, मेरठ व जनपद की समस्त स्वास्थ्य इकाइयों पर किया गया। उक्त शिविर का उद्घाटन डॉ. विश्वास चौधरी (नोडल अधिकारी एन.सी.डी.) द्वारा किया गया।

साथ ही आज उक्त दिवस के आयोजन पंचवटी कॉलोनी वेलफेयर सोसायटी, पंचवटी कॉलोनी, मवाना रोड, के सभी वृद्ध व्यक्तियों की निःशुल्क डायबिटीज, हाइपरटेंशन, बी.एम.आई. की जांच की गयी।

 सभी उपस्थित जन मानस को ब्रह्नों के स्वास्थ्य व सम्मान के प्रति जागरूक होने के लिए डा. विश्वास चौधरी (ए.सी.एम.ओ.) व मानसिक रोग प्रकोष्ठ द्वारा सभी को ब्रह्मो के सम्मान व स्वास्थ्य सम्बन्धित आवश्यक जानकारी भी प्रदान की गयी।साथ ही आज उक्त दिवस के आयोजन हेतु सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज, मेरठ में भी विश्व वृद्ध दिवस से सम्बन्धित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा 9 से 12 तक की छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया और उत्कृष्ट पोस्टर बनाने वाली छात्र व छात्राओं को सम्मानित भी किया गया, जिसमें डॉ विनिता शर्मा, आदि का सहयोग रहा।

उक्त कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया गया। उपरोक्त दिवस का आयोजन अध्यक्ष, पंचवटी कॉलोनी वेलफेयर सोसायटी, रमेश राणा, एस.पी. सिंह, पवन कुमार धीमान, ब्रजवीर सिंह, योगेंद्र राठी, योगेन्द्र राणा एवं समस्त एन.सी.डी. एन.ओ.एच.पी. व एम.एम.एच.पी स्टाफ आदि का सहयोग रहा।