स्वामी पूर्णानंद सरस्वती का 123 वां जन्मदिन समारोह 12 मार्च को आईएमए हॉल में धूमधाम से मनाया जाएगा

स्वामी पूर्णानंद सरस्वती का 123 वां जन्मदिन समारोह 12 मार्च को आईएमए हॉल में धूमधाम से मनाया जाएगा

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा

स्वामी पूर्णानंद सरस्वती का 123 वां जन्मदिन

समारोह 12 मार्च को आईएमए हॉल में धूमधाम से

मनाया जाएगा


मेरठ। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय स्वामी पूर्णानंद सरस्वती जी का 123 वां जन्मदिन समारोह 12 मार्च 2023 रविवार को आईएमए हॉल  निकट मूलचंद अस्पताल बच्चा पार्क में मनाया जाएगा। इस दौरान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा जिसमें हरिद्वार के संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश शास्त्री व प्रमोद शास्त्री यज्ञ का वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डालेंगे।

रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डॉ वीरोत्तम तोमर द्वारा बताया गया कि  रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में यज्ञ का महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा। स्व स्वामी पूर्णानंद सरस्वती का जन्म 13 मार्च 1900 में बागपत क्षेत्र के बूढ़पुर नामक ग्राम में हुआ था उनका सन्यास पूर्व नाम पूर्ण चंद्र आर्य था,  मैट्रिक की परीक्षा मेरठ से उत्तीर्ण करने के पश्चात उनका चयन पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर हो गया 1920 में ही महात्मा गांधी जी द्वारा आहूत असहयोग आंदोलन से प्रभावित होकर पूर्णचन्द्र ने इस नौकरी को ठोकर मार दी तथा1921 जेल चले गए 1930 के  सविनय अवज्ञा आंदोलन आंदोलन तथा 1939 में हैदराबाद सत्याग्रह में सक्रिय रूप से भाग लिया तथा जेल गए 1948 में भी पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को जब संबोधित कर रहे थे तब कांग्रेस सरकार की नीतियों के विरोध करने के फलस्वरूप तब भी उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । हिंदी आंदोलन एवं गौ रक्षा आंदोलन से भी वह जुड़े रहे। पूर्ण चंद्र आर्य 8 भाषाओं के ज्ञाता थे उन्हें वेद उपनिषद कुरान ईसाई मत पर गहरी पकड़ थी इसी कारण वह पंडित पूर्ण चंद्र आर्य के नाम से विख्यात थे ।सन 1950 के दशक में उन्होंने आर्य समाज बुढ़ाना द्वार के उपदेशक के पद  पर भी कार्य किया उनकी ख्याति न केवल मेरठ अपितु पूर्व प्रांत पंजाब में फैली हुई थी वह लाहौर की आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब आर्य समाज के महादेशक  भी रहे उन्होंने कई पुस्तकों का लेखन भी किया।