छात्र के पिता बबलू ने बताया कि उनका बेटा देव पिछले दिनों काफी बीमार रहा और उसकी प्लेटलेटस भी डाक्टर द्वारा कम बताई गई। पुत्र का इलाज पानीपत में कराया था। बीमारी से ठीक होने के बाद पुत्र को विद्यालय में ले गया।
शामली।आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव मुंडेट कला स्थित जय जवान जय किसान इन्टर कालेज में कक्षा आठ के छात्र देव को शिक्षक ने बेरहमी से पीटा। उसकी टांगों पर डंडे से प्रहार किए, जिस कारण छात्र की दोनों टांगों में फ्रेक्चर हो गया। पीड़ित छात्र को लेकर स्वजन कलेक्ट्रेट में पहुंचे और डीएम से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की।
छात्र के पिता बबलू ने बताया कि उनका बेटा देव पिछले दिनों काफी बीमार रहा और उसकी प्लेटलेटस भी डाक्टर द्वारा कम बताई गई। पुत्र का इलाज पानीपत में कराया था। बीमारी से ठीक होने के बाद पुत्र को विद्यालय में ले गया।
पानीपत के अस्पताल के कागजात प्रधानाचार्य सुधीर कुमार राणा को दिखाए, तो बच्चे को क्लास में बैठा लिया गया। अगले दिन बच्चा 05 मिनट देर से विद्यालय पहुंचा तो प्रधानाचार्य ने बच्चे को विद्यालय के फील्ड में निर्ममता से पीटा, जिस कारण मेरे बच्चे के दोनों पैर घुटने के बराबर से टूट गए। जिसकी रिपोर्ट थाना आर्दश मण्डी शामली में दर्ज की है और सरकारी अस्पताल शामली में अपने बेटे के पैरों का एक्स-रे कराया तो उसमें दोनो पैरों की हडडी टूटी हुई आई हैं। पीड़ित पिता बबलू ने आरोपित प्रधानाचार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने की मांग की है।