गंग नहर में डूब रहे युवक को बचाने के लिए तेज बहाव में कूद गया कास्टेबल 

गंग नहर में डूब रहे युवक को बचाने के लिए तेज बहाव में कूद गया कास्टेबल 

गंग नहर में डूब रहे युवक को बचाने के लिए तेज बहाव में कूद गया कास्टेबल

दी न्युज़ एशिया समाचार सेवा ।

 
मेरठ। गंगनहर के तेज बहाव में डूब रहे युवक को बचाने के लिए कास्टेबल अपनी जान की परवाह किए बिना कूद गया। कास्टेबल की तत्परता से युवक को डूबने से बचा लिया गया। आज हस्तिनापुर नहर पुल पर पिकेट डयूटी में कास्टेबल अविनाश द्वारा चौकी प्रभारी सुभाष बाजार सब इंस्पेक्टर भीम प्रकाश के मोबाईल नम्बर पर सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति गंगनहर में डूब रहा है। सूचना मिलने पर तुरन्त भीमप्रकाश मौके पर पहुंच गए। लेकिन उससे पहले कांस्टेबल अविनाश ने युवक को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। कास्टेबल को छलांग लगाते देख एक व्यक्ति शाहिद भी मदद के लिए आगे आया और उसने भी नहर में छलांग लगा दी। कांस्टेबल अविनाश और शाहिद के सहयोग से डूबते हुए व्यक्ति को सकुशल नहर से बाहर निकाल लिया गया। युवक की पहचान योगेन्द्र कश्यप उर्फ बन्टी पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी साधारणपुर थाना इंचौली जनपद मेरठ उम्र करीब 45 वर्ष के रूप में हुई। योगेन्द्र कश्यप उर्फ बन्टी के परिजनों से सम्पर्क किया गया। प्राथमिक उपचार कराने के बाद योगेन्द्र कश्यप उर्फ बन्टी उपरोक्त को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।