राज्यस्तरीय वालीबॉल प्रतियाेगिता में दिखा रोमांच

दी न्यूज एशिया समाचार सेवा |
राज्यस्तरीय वालीबॉल प्रतियाेगिता में दिखा रोमांच
एक दूसरे को हराने के लिए बहाया पसीना
मेरठ। कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में चल रही पं दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के तत्वावधान में चल रही राज्य स्तरीय सीनियर महिला वालीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांच देखने को मिला। मंडल की टीमों ने एक एक दूसरे को हराने के लिए जमकर पसीना बहाया।
प्रतियोगिता का दूसरे पहला मुकाबला मेरठ बनाम् बरेली के बीच खेला गया। जिसमें मेरठ ने बरेली को 25-4 एवं 25-09 से हराया। बस्ती ने 25-09 एवं 25-07 से झॉसी काे हराया। गोरखपुर ने 25-07 एवं 25-02 से आजमगढ़ को हराया। गोरखपुर ने 25-10 एवं 25-03 से चित्रकूट को हराया। लखनऊ ने 25-07 एवं 25-11 से अयोध्या को हराया। मुरादाबाद ने 25-20 एवं 25-16 से आगरा को हराया। कानपुर ने 26-24 एवं 25-15 से सहारनपुर को हराया। प्रयागराज ने 25-04 एवं 25-04 से आजमगढ़ को,अयोध्या ने 25-08 एवं 25-09 से सहारनपुर को और प्रयागराज ने 25-06 एवं 25-04 से चित्रकूट को हराया।
मैदान के अंदर महिला खिलाडियों का जोश दिखते ही बनता था। एक दूसरे मंडल टीमों को हराने के लिए खिलाडियों के लिये बेहतर तालमेल व तकनीक का इस्तेमाल किया। इस मौके राजकुमार यादव, धनन्जय राय, रमेश चौहान, इरफान मलिक, अंशू रानी, रफीक अहमद रिषभ सक्सेना एवं तनुदबास आदि रहे। इस अवसर पर जिला वालीबाल संघ के सचिव बीपी चमोला जी उपस्थित रहें।