लैम्फोर्ड इलेवन व स्पोर्ट्स एक्स ने अपने अपने लीग मैच जीते

लैम्फोर्ड इलेवन व स्पोर्ट्स एक्स ने अपने अपने लीग मैच जीते

दी न्यूज एशिया  समाचार सेवा । 

लैम्फोर्ड इलेवन व स्पोर्ट्स एक्स ने अपने अपने लीग मैच जीते

मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत के मैदान पर खेले जा रहे प्रथम महावीर सिंह त्यागी मैमोरियल कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट मे आज दो मैच खेले गये।पहले मैच मे टॉस यूपी पुलिस ने जीता और पहले गेंदबाज़ी का फैंसला किया। लैम्फोर्ड इलेवन ने 20 ओवरों मे 5 विकेट पर 202 रन बनाये। लोकेन्द्र कुमार 47, सन्नी भाटी 46, सुकांत ने 42 रन बनाये। फरहान ने तीन विकेट लिये। यूपी पुलिस ने 15.1 ओवरों मे पूरी टीम 106 रन ही बना सकी। ओमनाथ 45, मनीष 24 रन, गौरव सिसोदिया 4, इमरान ने 2 विकेट लिये। मैन ओफ दा मैच गौरव सिसोदिया को क्रिकेट कोच अतहर अली ने भेंट किया।दूसरे मैच मे टॉस स्पोर्ट्स एक्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों मे 6 विकेट पर 211 रन बनाये। विवेक 65, अनंत 41, राघव ने 25 रन बनाये।  हर्ष 3, अमित, निश्चल, पवन को एक एक विकेट मिला। मेरठ पेंथर 20 ओवरों मे 9 विकेट पर 157 रन बनाये।अभि 49, हर्ष 24, पवन ने 19 रन बनाये। संदीप, कपिल और वरुण को दो दो विकेट मिले। मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी नासिर सैफी और उमर सैफी ने मैन ओफ दा मैच का पुरुस्कार विवेक, बेस्ट बल्लेबाज अभि, बेस्ट फिल्डर शोभित त्यागी, बेस्ट गेंदबाज हर्ष को सम्मानित किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने मे अमेरिकन एनर्जी और क्रिएशन स्पोर्ट्स और शुभ स्टीकर्स का अहम योगदान रहा।आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि अगले शनिवार को लीग मैच खेले जायेंगे।