कांवड़ सेवा शिविरों में 24 घंटे मिलेगी लाईट, 14 जिलों के लिए बनाए गए 6 कंट्रोल रूम

कांवड़ सेवा शिविरों में 24 घंटे मिलेगी लाईट, 14 जिलों के लिए बनाए गए 6 कंट्रोल रूम

दी न्युज़ एशिया समाचार सेवा ।

मेरठ. पीवीवीएनएल ने कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ मार्ग ओर देहात क्षेत्र बिजली आपूर्ति करना तय किया है, ताकि कांवड़ियों को दिक्कत न हो। साथ ही कांवड़ सेवा शिविरों में भी 24 घंटे बिजली दी जाएगी। पीवीवीएनएल से वेस्ट यूपी के 14 जिले जुड़े हुए हैं इन सभी जिलों में कांवड़ यात्रा रहती है।

अभी मेरठ शहर में 17 घंटे बिजली आ रही है, अघोषित बिजली कटौती सबसे ज्यादा हो रही है बिजली संकट दूर करने के लिए PVVNL ने 6 रीजनल कंट्रोल रूम कांवड़ यात्रा के लिए बना दिए हैं। आमजन इन नंबरों पर शिकायत कर मदद ले सकते हैं।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि के अन्तर्गत आने वाले जनपद मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा, रामपुर एवं बिजनौर के लिए 6 कंट्रोल रूम रीजन वाइज बनाए हैं।

कांवड़ तथा शिवरात्रि के दौरान बिजली से जुड़ी हर परेशानी को फौरन दूर किया जाएगा। अगर कंट्रोल रूम में फोन न उठे या शिकायत न सुनी जाए तो उपभोक्ता डिस्कॉम मुख्यालय मेरठ में कंट्रोल रूम नं0 9412749213 और हेल्पलाईन नं0 1912 पर शिकायत कर सकते हैं। निगम के टॉल फ्री नं0 18001803002 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

रीजन वाइज कंट्रोल रूम और नंबर

बुलन्दशहर क्षेत्र 9193302137
मेरठ क्षेत्र 9193330133
मुरादाबाद क्षेत्र 9193300109
सहारनपुर क्षेत्र 9193330422
गाजियाबाद क्षेत्र 9193320115
नोएडा क्षेत्र 01202970431