टेक्सास में बेवजह इंडियंस से भिड़ी महिला ने कहा- गो बैक टू इंडिया, फिर जो हुआ…
indian-texas

Join our subscribers list to get the latest news, updates and special offers directly in your inbox
प्लानो. टेक्सास में डिनर के लिए अपने दोस्तों के साथ निकलीं कुछ भारतीय महिलाओं से एक महिला बेवजह उलझ गई और गालियां देने लगी. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद प्लानो पुलिस ने एस्मेराल्डा अप्टननामक इस महिला को गिरफ्तार कर लिया. वीडियो में अप्टन को भारतीय महिलाओं के एक समूह को ‘गो बैक टू इंडिया’ कहते सुना जा रहा है. अप्टन ने ये भी कहा कि ‘तुम लोग इस देश को बर्बाद कर रहे हो.’
महिलाओं ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो 24 अगस्त को सिक्सटी वाइन के बाहर हुई. महिलाओं में से एक ने बाद में सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘दोस्तों के साथ रात का खाना एक भयावह अनुभव के साथ खत्म हुआ. जैसे ही हम सिक्सटी वाइन, प्लानो को छोड़कर अपनी कारों की ओर बढ़े, एक गुस्से से भरी नशे में धुत महिला घृणित नस्लीय गालियां देते हुए हमारे पास आई और यहां तक कि हम पर हमला भी किया.’
वीडियो में अप्टन को नस्लीय गालियां देते हुए देखा जा सकता है. उसने कम से कम दो महिलाओं से मारपीट भी की. अगले दिन- 25 अगस्त को गवाहों के बयानों के आधार पर अप्टन को गिरफ्तार किया गया था. उस पर हमला करने, चोट पहुंचाने और आतंकवादी धमकी देने का आरोप लगाया गया. पुलिस के जांचकर्ताओं ने कहा कि आगे अप्टन पर और भी आरोप लगाए जा सकते हैं. उसे 10,000 डॉलर का बॉन्ड भरना पड़ा. फिलहाल प्लानो पुलिस की क्राइम अगेंस्ट पर्सन्स यूनिट इस घटना की ‘घृणा अपराध’ के रूप में जांच कर रही है.
पुलिस ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है कि सिक्सटी वाइन के बाहर हुई इस घटना से पहले दोनों पक्षों की कोई बातचीत हुई थी या नहीं, या इसका कारण क्या हो सकता है. अप्टन की गिरफ्तारी के बाद वीडियो शेयर करने वाली महिला ने अपनी पोस्ट को अपडेट करते हुए कहा कि ‘चूंकि इस मामले की जांच चल रही है, इसलिए हमें इस समय इस पर और चर्चा नहीं करने की सलाह दी गई है.’
Vsanjay Sep 27, 2023 0
Vsanjay Sep 24, 2023 0