अवैध निर्माणों पर केंट बोर्ड की सख्ती के चलते हाजी मननान ने विभाग को दी चुनौती, रात के अंधेरे में डाला लैंटर

दी न्यूज एशिया समाचार सेवा |
अवैध निर्माणों पर केंट बोर्ड की सख्ती के चलते हाजी मननान ने विभाग को दी चुनौती, रात के अंधेरे में डाला लैंटर
बांग्ला 240 में हाजी मन्नान के अवैध निर्माण पर होगी ध्वस्तिकरण की कार्रवाई: कैंट बोर्ड
मेरठ। कैंट बोर्ड की अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्ती के बाद भी छावनी क्षेत्र के भूसा मंडी बांग्ला नंबर 240 में हाजी मननान के द्वारा बड़े स्तर पर व्यवसायिक निर्माण कार्य युद्धस्तर किया जा रहा है।
छावनी परिषद की मानें तो इस अवैध निर्माण के विरुद्ध हाजी मन्नान को नोटिस जारी करने की बात कही गई है लेकिन रविवार की रात को नोटिस के उपरांत भी निर्माण कर्ताओं ने अवैध दुकानों के ऊपर बड़े स्तर पर लेंटर डालने का कार्य किया गया है वही छावनी परिषद द्वारा लगातार अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्रवाई करने का दावा किया जा रहा है लेकिन मछेरान एरिया में अवैध निर्माण करने वाले निडर साबित हो रहे है क्योंकि बंगला नंबर 240 भूसा मंडी के निमार्ण की तस्वीरें सामने आने के बाद कैंट बोर्ड अधिकारी ने कहा बार बार चेतावनी के बाद भी अगर कैंट क्षेत्र में कोई कैंट एक्ट के नियमों के विरुद्ध अवैध निर्माण करता पाया गया तो ऐसे लोगों के द्वारा किए गए निर्माणो पर ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा मन्नान व अन्य के विरुद्ध नोटिस जारी किया जा चुका है अब जल्द ही ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की जाएगी ।