गौरक्षक आसिफ भारती की गोली मारकर हत्या

दी न्यूज एशिया समाचार सेवा |
गौरक्षक आसिफ भारती की गोली मारकर हत्या
भूमिया के पुल पर दिया हमलावरों ने घटना को अंजाम , मृतक जमानत पर छूट कर आया था
मेरठ । थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र के पास भूमिया के पुल पर शनिवार की शाम को जमानत पर छूट कर आए गौरक्षक दल के सदस्य आसिफ भारती की गोलीमार की हत्या कर दी गयी । हाल ही में वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। इस हत्या से पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया है।
गौरक्षक दल का सदस्य आसिफ पुत्र शकील निवासी टयूबवैल अपनी स्कूटी से कहीं जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने पीछा कर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोली लगते ही आसिफ स्कूटी सहित जमीन पर गिर पड़ा। वहीं हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने अचेत अवस्था में पड़े आसिफ को अस्पताल भिजवाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए।बताया गया कि आसिफ एक माह पहले ही हत्या के मामले में जेल से छूट कर आया था, उसको दो युवकों के द्वारा गोली मारी गई है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। वारदात के बाद से इलाके में तनाव है। पुलिस के अनुसार आरोपी परवेज व उसके साथी बताए जा रहे हैं। पुरानी रंजिश में गोली मारी गई है। आरोपी पक्ष भी पडोस के रहने वाले है।
सबसे बडा सवाल है। जिस स्थान पर हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया । वह स्थान काफी व्यस्तम वाला क्षेत्र है। घटना स्थल से थाने की दूरी मात्र सौ मीटर भी नहीं है। इतना ही नहीं भूमिया के पुल पर हर समय पुलिस बल तैनात रहता है। इसके बाद हमलावरों ने घटना को अजांम दिया। इससे पता चलता है। बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है।
एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक के ऊपर तीन मुकदमे दर्ज है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।