महिला से लोन दिलाने के नाम पर 5.28लाख रुपए ठगे

दी न्यूज एशिया समाचार सेवा |
महिला से लोन दिलाने के नाम पर 5.28लाख रुपए ठगे
थाने के दारोगा पर आरोपी को पैसे लेकर छोडने का लगाया आरोप
मेरठ।थाना परतापुर के एक गांव में एक महिला से उसी के गांव के एक व्यक्ति ने लोन दिलाने के नाम पर 5.20लाख रुपए हड़प लिए। महिला ने थाने के दरोगा पर आरोपी को पैसे लेकर छोड़ने का आराेप लगाया है। सोमवार को पुलिस कार्यालय पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी है।
ग्राम घाट पाचली थाना परतापुर जिला मेरठ की रहने वाली वर्षा ने बताया की गाँव में पंकज नाम का व्यक्ति जो कि जिला गाजियाबाद का रहने वाला है। पंकज गाँव में पिछले करीब 10 साली से महिलाओं को बैंक से किश्ते दिलवाने का काम करता है। गाँव की काफी महिलायें पंकज पर विश्वास करती थी। पकज ने प्रार्थिनी को हाऊस लाभ दिलाने की बात की और पंकज प्रार्थिनी में उसके पति रविन्द्र कुमार की मुलाकात दिनाक 10. जुलाई को परिचित मोहित पुत्र गोवर्धन, निवासी दयापुरी बेगमबाम बुढाना थाना मोतीनगर जिला-गाजियाबाद से कराई। पकज और मोहित ने प्रार्थिनी व उसके पति का एक्सिस बैंक लिमिटेड शाखा अशोका निकेतन मेअपनी जान-पहचान बताते हुए अंकन 8:50,000/- (आठ लाख पचास हजार रूपये) का लोन दिलाने के लिय लोन से पहले अंकन 28.000/- रूपाये और लोन पास होने के 40,000/- रुपये लेने की बात कही और एडवांस के रूप में 28000/- पाये और प्रार्थिनी से उसके घर का ओरिजनल बैनामा तथा पैन कार्ड आधार कार्ड बिजली का बिल, फर्द व अन्य कागजातों की छायाप्रति ली। इसके बाद प्रार्थिनी के बैंक इण्डियन ओवरसीज बैंक के 8 खाली चेक उपरोक्त एक्सिस बैंक वाले घर आकर ले गये। इसके करीब एक सप्ताह बाद दिनांक 23.अगस्त को गोहित और पंकज प्रार्थिनी के पास आये और 4 चेक और मागे जिसमे दो चैकों पर इन दोनों ने प्रार्थिनी के साईन करा लिया। 29 अगस्त को पकज और मोहित ने एक्सिस बैंक ले जाकर प्रार्थिनी व उसके पति को अंकन: 7,87,804/- (सात लाख सत्तासी हजार आठ सी चार रुपये) का चेक दिलाया और मोहित ने अंकन 40.000/- रूपये नकद प्रार्थिनी के पति से लिये जिसकी वीडियों प्रार्थिनी के पति के मोबाईल में सुरक्षित है। इसके बाद प्रादिनी ने दिनांक 30.अगस्त को रूपये निकालने के लिये अपने बैंक इण्डियन ओवरसीज बैंक में उपरोक्त चैक दिया, जिस पर बैंक ने 01 सितंबर को आने की बात कहीं लेकिन मोहित व पंकज ने लोन के कागजों में कुछ कमी बताते हुये प्रार्थिनी से 15 दिन तक रूपये न निकालने के लिए कहा। दिनांक 11.सितंबर को प्रार्थिनी के मोबाइल पर प्रार्थिनी के खाते में 5,40,000/-पाँच लाख चालीस हजार रूपये) निकलने का मैसेज आया जिसके बाद प्रार्थिनी व उसका पति बैंक से रूपये निकलने की जानकारी करने गये तो जानकारी हुई कि उपरोक्त 5,40,000/- रूपये मोहित पुत्र गोवर्धन ने प्रार्थिनी के द्वारा दिये गये चैक संख्या-000021 के द्वारा अपने बैंक खातें में ट्रांस्फर करा लिये जिस पर प्रार्थिनी ने मोहित को फोन किया तो उसने पैसे लौटाने से साफ मना कर दिया । जब प्रार्थिनी मोहित की शिकायत पुलिस से करने की बात कहीं तो मोहित ने अपनी गलती मानी और 13.सितंबर को 40,000/- और 14सितंबर को 40,000/- रूपये प्रार्थिनी के बैंक खातें में ऑनलाईन डाले और दो दिन बाद 5,28,000/- (पाँच लाख अठठाईस हजार रूपये) बैंक से निकालकर देने की बात कहीं । प्रार्थिनी द्वारा बार-बार फोन करने पर 17 सितंबर को समय करीब दोपहर 1.30 बजे मोहित व पंकज प्रार्थिनी के घर आये और प्रार्थिनी के उपरोक्त रूपये लौटाने से साफ मना कर दिया और कहा कि हमारा काम लोगो को बैंक से रूपये दिलवाकर रूपयें ऐंठने का है । प्रार्थिनी ने जब इनकी शिकायत पुलिस से करने की बात कहीं तो मोहित व पंकज दोनो ने प्रार्थिनी के साथ गाली-गलौच व बदतमीजी करते हुये पुलिस से शिकायत करने पर भुगत लेने और प्रार्थिनी के पति को घर से उठवाकर गायब करने की धमकी दी। प्रार्थिनी ने एक प्रार्थना पत्र 20 सितंबर एसएसपीऔर डीएम को लेटर प्रेषित कराया परन्तु आज तक भी कोई कार्यवाही उपरोक्त लोगो के विरूद्ध नहीं हुई है। महिला एसएसपी से गुहार लगाई।