कार्य बहिष्कार को लेकर कर्मचारियों के दो गुट भिडे, मारपीट, हंगामा

employee-fight-for-work

कार्य बहिष्कार को लेकर कर्मचारियों के दो गुट भिडे, मारपीट, हंगामा

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

शामली। स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ के चल रहे कार्य बहिष्कार को लेकर पालिका कर्मी दो खेमे में बटते नजर आये। कार्य बहिष्कार के दौरान कार्यालय में बैठकर कार्य कर रहे राजस्व निरीक्षक के साथ हाथापाई व मारपीट हुई।

शामली। स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ के चल रहे कार्य बहिष्कार को लेकर पालिका कर्मी दो खेमे में बटते नजर आये। कार्य बहिष्कार के दौरान कार्यालय में बैठकर कार्य कर रहे राजस्व निरीक्षक के साथ हाथापाई व मारपीट हुई। जिससे नगर पालिका परिसर में हंगामा खडा हो गया। राजस्व निरीक्षक ने कोतवाली पुलिस को शिकायत कर कार्यवाही किए जाने की मांग की, लेकिन ईओ के हस्तक्षेप के चलते दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

शुक्रवार को स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों के लिपिक लक्ष्मण सिंह व गजेन्द्र सिंह के निलंबन व डिमोशन को लेकर शामली नगर पालिका में दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान महासंघ के पदाधिकारी कर्मचारियों को धरने पर बैठने का आह्वान कर रहे थे कि नगर पालिका में तैनात राजस्व निरीक्षक तेजपाल सिंह अपने कार्यालय में बैठे कार्य करने लगे, जिसका महासंघ के नेताओं द्वारा विरोध किया गया और हाथापाई शुरू हो गई। राजस्व निरीक्षण से मारपीट की घटना को लेकर नगर पालिका में हंगामा खडा हो गया और अफरा तफरी मच गई। तेजपाल सिंह ने कोतवाली पुलिस को शिकायत कर मामले में कार्यवाही किए जाने की मांग की, लेकिन मामला नगर पालिका कर्मचारियों का होने के कारण ईओ नगर पालिका सुरेन्द्र कुमार यादव ने दोनों पक्षों को वार्ता के लिए बुलाया और आपसी गलती मानवाकर मामले में समझोता करा दिया। ईओ नगर पालिका का कहना था कि कर्मचारियों की हड़ताल पर जो अपनी स्वेच्छा से जाना चाहते हैं वह जाये, लेकिन जबरदस्ती किसी को बाध्य नहीं किया जा सकता। इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेश महरोलिया, आजम खान, जितेन्द्र टांक, दीपक चंद्रा, प्रवीन कुमार, राजेश बिडला, जगमोहन सिंह, अरविन्द कुमार, प्रदीप कुमार, मीरा कुमारी, अजीत शर्मा, कंवरपाल सिंह, विनीत बंसल, लक्ष्मण सिंह, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।