हरियाणा से आ रही लाखों की अवैध शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार

catch-illicit-liquor

हरियाणा से आ रही लाखों की अवैध शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में चरथावल पुलिस ने हरियाणा से लाई जा रही 1 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब पकड़ ली। पुलिस ने दो शराब तस्कर दबोच लिये। पुलिस ने तस्करों से 30 पेटी हरियाणा मार्का शराब तथा एक इनोवा कार जब्त कर ली। दोनों तस्करों का चालान कर दिया गया।

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में चरथावल पुलिस ने हरियाणा से लाई जा रही 1 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब पकड़ ली। पुलिस ने दो शराब तस्कर दबोच लिये। पुलिस ने तस्करों से 30 पेटी हरियाणा मार्का शराब तथा एक इनोवा कार जब्त कर ली। दोनों तस्करों का चालान कर दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक थाना चरथावल राकेश शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान चरथावल के रोहाना तिराहा से दो अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों के कब्जे से एक लाख रुपये की कीमत की 30 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि बदमाशों से एक इनोवा कर भी बरामद की गई। बताया कि दोनों शराब तस्कर लाभ कमाने के लिए हरियाणा से अवैध शराब लाकर जनपद में उसकी तस्करी करते थे।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गए शराब तस्करों की पहचान निहाल सिंह पुत्र मुकेश कुमार निवासी मौहल्ला हनुमान मन्दिर के पास कस्बा व थाना धरौडा जनपद करनाल हरियाणा तथा मनोज पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम कालरो थाना मधुवन जनपद करनाल हरियाणा के रूप में हुई। बताया कि दोनों तस्कर हरियाणा से सस्ते दामों पर शराब लाकर महंगे दाम में बेंचते थे।