विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाला फेंक में मेरठ के अन्नू में बनायी फाइनल में जगह

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाला फेंक में मेरठ के अन्नू में बनायी फाइनल में जगह

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाला फेंक में मेरठ के अन्नू में बनायी फाइनल में जगह
मेरठ। गुरुवार को दिन मेरठ के काफी खुशी भरा रहा । जब अमेरिका में चल रहे 18वें विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप में भाला फेंक स्पर्धा में मेरठ की एथलीट अन्नु रानी ने फाइनल में जगह पक्की कर ली। उन्होंने 59.60 मीटर थ्रो के साथ टॉप 12 में जगह पक्की करते हुए फाइनल का टिकट कटाया। क्वालीफाई राउंड में अन्नु ने 8वां स्थान हासिल किया है।विश्व चैंपियनशिप में दूसरी बार उन्होंने फाइनल में जगह बनाई। वह फाइनल में जगह बनाने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी भी बनीं थीं। जैसे ही अन्नू के फाइनल की खबर कैलाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाडियों को लगी वहां खुशी का माहौल छा गया। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव अन्नू कुमार ने बताया अन्नू भारत के लिये पदक लेकर आएगी । उससे भारत को काफी उम्मीद है।