अब मेरठ में बनेगा भारत माता मंदिर

अब मेरठ में बनेगा भारत माता मंदिर
दी न्यूज एशिया समाचार सेवा
अब मेरठ में बनेगा भारत माता मंदिर
कालेश्वर महादेव शिव मन्दिर प्राण प्रति समारोह
मेरठ। श्री बाबा कालेश्वर महादेव शिव मंदिर निकट मेहताब सिनेमा दृश्य होगा। मेरठ कैंट में प्राण प्रतिष्ठा समारोह दिनांक 19 जनवरी 2023 से 23 जनवरी 2023 तक भव्य रूप से मनाया जाएगा। मंदिर में पिछले 5 वर्षों से लगातार निर्माण कार्य चल रहा है।
मंदिर में भव्य शिखर लगभग 80 फुट ऊंचा शीशे व लोहे से तैयार किया जा रहा है। शिखर में भव्य लाइट लगाई जाएगी जो एक अद्भुतमंदिर में भगवान गणेश, शिव पार्वती, राधा कृष्ण, राम दरबार, मां दुर्गा, पंचमुखी हनुमान, चोले वाले हनुमान, शनि देव, भैरो बाबा, शिव परिवार की स्थापना, शारदा पीठेश्वर जगतगुरु शंकराचार्य परम पूजनीय  राज राजेश्वर आश्रम  महाराज व
• बाबा कालेश्वर महादेव मंदिर में होगी प्राण प्रतिष्ठाअन्य संत हरिद्वार व काशी से उपस्थित होकर प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस अवसर पर एक संत समागम कार्यक्रम होगा जिसमें स्वामी विवेकानंद सरस्वती जी स्वामी अनंतानंद महाराज हरिद्वार, स्वामी प्रोफेसर पुष्पेंद्र र्यम, मसूरी स्वामी हिमानन्द सरस्वती जी हरिद्वार से उपस्थित होकर आशीर्वाद देंगे।
मंदिर में भारत माता व अखंड भारत के दर्शन भी होंगे। यह मूर्ति 16-20 फुट ऊंची होगी । मेरठ के मंदिरों में यह पहला मंदिर होगा जिसमें भारत माता के दर्शन जनता कर सकेगी। 19 जनवरी 2023 से प्रातः पूजा आरंभ होगी सायं सुंदरकांड पाठ से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। प्रत्येक दिन सांय सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, 22 जनवरी को राजू बाबरा भजन गायक व मुंबई से म्यूजिक कलाकारों द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम होगा। प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य यजमान अश्वनी गुप्ता के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा ।