ऑल इंडिया महिला हॉकी प्रतियोगिता एक से 5 मार्च तक

ऑल इंडिया महिला हॉकी प्रतियोगिता एक से 5 मार्च तक

दी न्यूज एशिया समाचार सेवा 

ऑल इंडिया महिला हॉकी प्रतियोगिता एक से 5 मार्च तक

 यूपी समेत 13 राज्यों की महिला टीमें करेंगी शिरकत
 विजेता टीमों को दो लाख उपविजेता टीम को एक लाख की नकद मिलेगी राशि

 मेरठ। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में बिछी एस्ट्रोटर्फ पर अगले माह खेल निदेशालय लखनऊ के तत्वधान में अखिल भारतीय महिला हॉकी गैस प्राइस टूर्नामेंट का आयोजन 1 मार्च से पांच मार्च तक  होगा । जिसमें यूपी समेत 13राज्यों की  महिला टीमें शिरकत करेगी। प्रतियोगिता में विजेता के लिये दो कैश प्राइज व उपविजेता टीम को 1 लाख व तीसरे स्थान पर आने वाली टीम के लिये 50 हजार का कैश प्राइज रखा गया है।
 आरएसओ योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया है खेला इंडिया के तहत स्टेडियम में बिछाई गई एस्ट्रोटर्फ पर पहली बाहर इतने बड़े लेवल पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रीतम शिवाज हॉकी अकैडमी सोनीपत हरियाणा भवानीपुर अकादमी पश्चिम बंगाल नॉर्दन रेलवे बड़ोदा हाउस नई दिल्ली एसएसबी लखनऊ 6 सेंट्रल सिविल सर्विसेज सर्विसेज लोकनायक नई दिल्ली स्टील प्लांट भिलाई मध्य प्रदेश आजाद सिंह मलिक हिसार हरियाणा साईं सेंटर लखनऊ उत्तर प्रदेश छात्रावास लखनऊ उत्तर प्रदेश एच एफ बी सोनीपत हरियाणा हॉकी मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर उत्तर प्रदेश साईं सेंटर भोपाल मध्य प्रदेश आदि की टीमें भाग लेगी। उन्होंने बताया प्रतियोगिता के विजेता टीम को दो लाख का कैश प्राइज उप विजेता टीम को एक लाख रुपये व तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को ५० हजार का कैश प्राईज दिया जाएगा।  उन्होंने बताया बाहर से आने वाली टीमों को होटल में ठहराया जाएगा। उनके आने जाने व भोजन का कैश पेमेंट किया जाएगा। उन्होंने बताया इससे मेरठ व आसपास के जनपद के उभरते हुए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का अनुभव प्राप्त हो सकेगा।
प्रतियोगिता में शोर नेशनल प्लेयर और 25 इंटरनेशनल खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए बाहर सेऑफिसियल स्टाफ को बुलाया गया है। मध्य प्रदेश से 5 मोहम्मद खान नई दिल्ली से पंकज त्यागी दिल्ली से श्री साधना शाहिद पंजाब से हरिंदर कौर कर्नाटक से संध्या दिल्ली से दीपा वह दुर्गा देवी उत्तर प्रदेश से सोनाली सिंह हरियाणा से शिवानी शर्मा पंजाब से करण दीप सिंह व गुरजीत को बुलाया गया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडल आयुक्त करेंगी। समापन समारोह में जिला जज विजेता उपविजेता को पुरस्कार वितरित करेंगे
 उन्होने बताया इसके लिये बाकायदा प्रचार प्रसार आरंभ कर दिया गया है। जिससे लोगों में हॉकी के प्रति जागरूकता बढ़ सके। इस मौके पर  उप क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी भूपेंद्र सिंह और जेपी यादव मौजूद रहे।