विश्व-कप में भारत की जीत के लिए मेरठ में हवन-पूजन

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।
विश्व-कप में भारत की जीत के लिए मेरठ में हवन-पूजन
लोग बोले- इंडिया क्रिकेट टीम पर देशवासियों का आशीर्वाद, जीतकर इतिहास रचेगी टीम
मेरठ। रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत -आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले में भारत की जीत के लिए मंदिर ,मस्जिद व गुरूद्वारों में मन्नत मांगी जा रही है। मेरठ के सूरज कुंड पार्क में हिंदू वीर सेना ने मेरठ के प्राचीन सूरजकुंड के बाबा मनोहरनाथ मंदिर मैं इंडिया की विश्व कप जीत के लिए एक हवन का आयोजन किया। इस दौरान इंडिया की जीत के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
विश्व-कप में भारत की जीत के लिए स्पोर्ट्स सिटी में हवन पूजन किया जा रहा है। प्राचीन सूरजकुंड के बाबा मनोहरनाथ मंदिर में क्रिकेट प्रेमी भारत की जीत के लिए हवन-पूजन कर रहे हैं। पंचगव्य से विशेष हवन की जा रही है। जिसमें भारी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं। स्पोर्ट्स कारोबारियों ने खास तौर पर यह हवन रखा है।उनके अनुसार भारत की जीत देश के लिए बड़ा गौरव है। साथ ही मेरठ स्पोर्ट्स सिटी है। ओडीओपी में यहां के खेल उत्पाद शामिल हैं। मेरठ में क्रिकेट के उत्पाद बनाने का बड़ा कारोबार है। अंतराष्ट्रीय बाजार में मेरठ के बल्ले, गेंदों की मांग है। भारत की जीत से हमारा कारोबार भी ऊंचाईयों पर जाता है।
हिंदू वीर सेना के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि इंडिया की जीत के लिए करोड़ों क्रिकेट प्रेमी इंडिया क्रिकेट टीम के साथ हैं। सभी देश प्रेमियों का इंडिया क्रिकेट टीम पर आशीर्वाद है। जिस प्रकार इंडिया की टीम नियमित रूप से हर मैच जीत रही है। देश की जनता को पूरा भरोसा है कि इंडिया की टीम इस बार भी विश्व कप जीतकर इतिहास रचेगी और देशवासियों को एक दूसरी दीपावली मनाने का मौका देगी।हवन पूजन के दौरान प्रदेश प्रभारी पंकज खटीक सरवण श्रीवास्तव, दिनेश मनोठिया, रूपेश प्रजापति, लकी सेठी, संजय गुप्ता, सौरभ गर्ग, जितेंद्र सिसोदिया, किशोर पहाड़ी, रजत पालीवाल, बॉबी नायर, सुभाष गुप्ता, अर्जुन कुमार, राहुल कुमार, टीटू, अंकित अग्रवाल, गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।