पश्चिमी यूपी में हारी 6 लोकसभा सीट पर बीजेपी ने नज़र गड़ाई

पश्चिमी यूपी में हारी 6 लोकसभा सीट पर बीजेपी ने नज़र गड़ाई

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।


पश्चिमी यूपी में हारी 6 लोकसभा सीट पर बीजेपी ने नज़र गड़ाई

 मोहित बैनीवाल ने की समीक्षा बनाई रणनीति
मेरठ। 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम उत्तर प्रदेश की हारी हुई छह लोकसभा सीटों पर परचम फहराने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। भाजपा के पश्चिम क्षेत्र कार्यालय पर हुई बैठक में इन लोकसभा सीटों के प्रभारीए संयोजकों की महत्वपूर्ण बैठक में 2024 के चुनावों को लेकर रणनीति बनाई गई।
बागपत रोड हरमन सिटी स्थित भारतीय जनता पार्टी पश्चिम क्षेत्र कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक में पश्चिम उत्तर क्षेत्र की हारी हुई छह लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी, संयोजक. प्रत्येक लोकसभा के अंतर्गत आने वाली विधानसभा के प्रभारी एवं संयोजक सम्मिलित हुए। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल एवं संचालन क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर ने किया। बैठक में पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई एवं आगामी कार्ययोजना तैयार की गई। पश्चिम क्षेत्र में तीन.तीन हारी हुई लोकसभा के दो क्लस्टर बने हुए हैं, जिसमें केंद्रीय मंत्रियों का भी प्रवास रहता है।क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस. सपा, बसपा, रालोद समेत तमाम विपक्षी दल सिर्फ चुनाव के समय ही सक्रिय होते हैं, जबकि भाजपा अनवरत रूप से प्रकृति संरक्षण संवर्धन, जनसेवा तथा अन्य सामाजिक सरोकार के कार्यों के द्वारा जनता के बीच रहती है। जनता के बीच यही सतत सक्रियता भाजपा को जन.जन की पार्टी बनाती है।उन्होंने कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ आगामी कार्ययोजना पर कहा कि सभी प्रभारी एवं संयोजक आगामी दिनों में सेक्टर व बूथ स्तर पर अपनी सक्रियता को और अधिक बढ़ाते हुए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी विचारधारा के साथ जोड़े।