वक्फ़ की संपत्तियों को विकसित करने के लिए कवायद  शुरू होगी

वक्फ़ की संपत्तियों को विकसित करने के लिए कवायद  शुरू होगी

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

वक्फ़ की संपत्तियों को विकसित करने के लिए कवायद  शुरू होगी

मेरठ। जिले में वक्फ़ की संपत्तियों को विकसित करने के लिए कवायद  शुरू होगी I उत्तर प्रदेश वक्फ़ विकास निगम लि. के निदेशक ने सर्किट हाउस में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, उन्होंने अधिकारियों से वक्फ़ संपत्तियों की जानकारी लेने के साथ अवैध रूप से कब्जाई गई संपत्तियों को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए I

 शनिवार को उत्तर प्रदेश वक्फ़ विकास निगम के निदेशक शफाअत हुसैन ने सर्किट हाउस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मेरठ में वक्फ़ की लगभग 70% जमीनों पर अवैध कब्जा है l उन्होंने अधिकारियों से अवैध रूप से कब्जा की गई संपत्तियों की जानकारी लेने के बाद निर्देशित किया कि जमीनों पर अवैध कब्ज़ेदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें तथा वक्फ़ की जमीनों को कब्जा मुक्त कराकर उनकी सूची उत्तर प्रदेश वक्फ़ विकास निगम को उपलब्ध कराये l जिससे वक्फ़ विकास निगम कब्जा मुक्त कराई गई जमीनों को विकसित कर उनका व्यावसायिक इस्तेमाल कराकर वक्फ़ बोर्ड की आमदनी को बढ़ा सके l सर्किट हाउस पहुंचने पर बैठक से पूर्व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य काजी शादाब के नेतृत्व में मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुके व मोमेंटो देकर उनका जोरदार स्वागत व सम्मान किया l इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी,मुख्तियार अली हाशमी,दिलदार सैफी, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे l