प्रधानमंत्री नारी शक्ति के लिये पहला बिल लाकर विश्व को यह भी संदेश दे रहा - डा सरोजनी अग्रवाल

दी न्यूज एशिया समाचार सेवा
प्रधानमंत्री नारी शक्ति के लिये पहला बिल लाकर विश्व को यह भी संदेश दे रहा - डा सरोजनी अग्रवाल
पीएम मोदी ने नौ सालों में नारी सम्मान व नारी सशक्तिकर के काफी कार्य किए
मेरठ। बुधवार को दयानन्द नर्सिंग होम, बेगम ब्रिज मेरठ पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेन्स को विधान परिषद सदस्य डॉक्टर सरोजिनी अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुये कहा कि जब से 2014 में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं उन्होने पिछले 9 वर्षों में नारी सम्मान व नारी सशक्तिकरण के बहुत सारे कार्य किये हैं जिनमें पहला काम उन्होंने "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" का शुरू किया। आज हमारी बेटियाँ सैनिक स्कूलों तक मे पढ़ रही हैं।
"उज्जवला योजना" में भी पूरे देश भर में हमारी माताओं-बहनों को मुफ्त एल पी जी कनैक्शन दिये गये. तीन तलाक को खत्म करके भी हमारे प्रधानमंत्री ने एक बहुत बड़ा कार्य मुस्लिम महिलाओं के सम्मान के लिये किया है और महिला सार्मथ्य योजना, मुद्रा योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में महिलाओं के नाम रजिस्ट्री कराये जाने की योजना को शुरू कर प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के सम्मान व सशक्तिकरण के अनेक कार्य किये। लोकसभा, राज्यसभा एवं विधान सभाओं में पहले से अधिक प्रतिनिधित्व महिलाओं को देने का काम किया।
हमारे प्रधानमंत्री एक बिल संशोधन विधेयक के रूप में "नारी शक्ति वंदन अधिनियम" ला रहे हैं। नये संसद भवन में यह पहला अधिनियम लाया जा रहा है जो इतिहास को बदलने वाला ऐतिहासिक फैसला होगा। प्रधानमंत्री नारी शक्ति के लिये पहला बिल लाकर विश्व को यह भी संदेश दे रहे हैं कि नये घर में जब गृह प्रवेश होता है तो घर में पहला कदम घर की लक्ष्मी का होता है।
इस अधिनियम का लक्ष्य लोकसभा, राज्यसभा एवं विधान सभाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाया जाना है। इस अधिनियम के अनुसार लोकसभा, राज्यसभा एवं विधान सभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित होगा। महिलाओं को ये आरक्षण देने की माँग कई वर्षों से उठ रही थी, जिस कार्य का इंतजार 75 सालों से महिलायें कर रही थीं वो आज हो रहा है।
हमारे प्रधानमंत्री ने सदन में हमारी माताओं-बहनों को इस बात के लिये बधाई भी दी है। हम अपनी तरफ से आपके माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद प्रेषित करते हैं और उनका आभार व्यक्त करते हैं। हमारा कहना यह है नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार ही नहीं, फिर चौथी बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिव कुमार राणा जी. महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज , जयवीर सिंह, डॉ राजेश कुमार सिंह, इन्द्रपाल बजरंगी, धर्मेन्द्र मलिक आदि तमाम कार्यकर्ता साथ में उपस्थित रहे।