वेटरन इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कप 14 सितम्बर से

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।
वेटरन इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कप 14 सितम्बर से
मेरठ समेत पांच जिलों के खिलाडी करेंगे शिरकत
गांधी बाग में खेले जाएंगे सभी मैच , 16 को होगा फाइनल मुकाबला
मेरठ। मेरठ वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से वेटरन इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कप 14 सितम्बर से होगा। इसमें मेरठ सहित पांच जिलों की टीम शामिल होंगी। पूर्व अंतर राष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार की उम्र चालीस साल से कम है, लेकिन आईकोनिक प्लेयर होने के कारण वह टीम में शामिल रहेंगे।
बाउंड्री रोड स्थित ओलिविया रेस्टोरेंट में हुई प्रेस वार्ता में बताया गया कि उत्तर प्रदेश वेटरन क्रिकेट संघ द्वारा मेरठ वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता प्रदान की गई है, जिसमें मेरठ वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर सुधीर कुमार और कार्यकारिणी सदस्य (UPVCA) कपिल राणा को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर सवितेन्द्र सिरोही व मनोज अग्रवाल को नियुक्त किया गया है । सह सचिव ज्योति चौधरी, मीडिया प्रभारी अंकुर सहारण, कोषाध्यक्ष अमित राणा, सदस्य रणजीत सिंह, ममित सैनी, कुलदीप कुमार, को नियुक्त किया गया है।
अध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मेरठ- वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य 40 वर्ष से ऊपर के क्रिकेट खिलाड़ियों को फिर से अपना हुनर दिखाने का अवसर प्रदान करना है । जिसके लिए वह लगातार प्रयास करते रहेंगे। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव अतुल शर्मा ने इस वर्ष की अंतर जिला वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी MVCA को दी है। “मेरठ भूमि वेटरन इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कप" के नाम से 14, 15 व 16 सितंबर को गांधी बाग क्रिकेट ग्राउंड, मेरठ कैंट में आयोजित होगी । टूर्नामेंट रंगीन पोशाक में टी-20 फॉर्मेट के आधार पर होगा। टूर्नामेंट में 5 टीमें मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, सहारनपुर व गौतम बुध नगर होंगी।
यह होगी टीम
सचिव कपिल राणा ने बताया कि मेरठ की टीम इस प्रकार होगी जिसमें मनोज मुदगल (कप्तान), प्रवीण कुमार, कपिल राणा, आशु रामा, उपेंद्र दत्ता, सुधीर सिंह, निशांत वर्मा, सचिन त्यागी, प्रदीप कुमार, अमन ज्योति चौधरी, तनकीब, नजरखान, विपिन चौधरी, अमित शर्मा, अमित सिंह, कोच व मैनेजर योगेश गुप्ता होंगे। फाईनल मैच 16 सितम्बर को होगा।प्रवीण कुमार की उम्र चालीस साल से कम है, लेकिन आईकोनिक प्लेयर होने के कारण वह टीम में शामिल होंगे।