-वेंक्टेश्वरा में ”स्कूल ऑफ फार्मेसी“ की ओर से नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम

-वेंक्टेश्वरा में ”स्कूल ऑफ फार्मेसी“ की ओर से नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम
दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।
वेंक्टेश्वरा कॉलेज ऑफ फार्मेसी
-वेंक्टेश्वरा में ”स्कूल ऑफ फार्मेसी“ की ओर से नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम
-“स्किल्ड प्रोफेशनल्स“ तैयार कर रहा है वैंक्टेश्वरा समूह - डॉ0 सुधीर गिरि
-भारतीय युवा विदेशी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में दर्ज करा रहे है अपनी प्रभावी उपस्थित-डा. राजीव त्यागी
 मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में सोमवार को “स्कूल ऑफ फोर्मेसी“ की ओर से सत्र 2022 में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम “दीक्षारम्भ-2022“ का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान प्रबंधन एवं प्रशासन ने नवॉन्तुक छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें अपने आपको अंतरराष्ट्रीय डिमांड के अनुरूप तैयार करने की शपथ दिलाते हुए देश सेवा में जुडने का आवाहन किया। इस अवसर पर पुराने छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर समारोह को यादगार बना दिया।
वेकटेश्वरा संस्थान के टैगोर भवन में आयोजित “दीक्षारम्भ-2022“ कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा. सुधीर गिरि, प्रति कुलाधिपति डा. राजीव त्यागी कुलपति प्रो. पी.के भारती, मुख्य अतिथि साइंटिस्ट डा. एच.आर.सिंह, विशिष्ठ अतिथि डा. संजीव वर्मा, मेरठ कैंपस डायरेक्टर डा. प्रताप सिंह आदि ने सरस्वती माता की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम फार्मेसी की छात्रा सपना एवं डिम्पल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
अपने संबोधन में समूह चेयरमैन डा. सुधीर गिरि ने कहा कि वैक्टेश्वरा समूह पिछले एक दशक में विभिन्न क्षेत्रों में हजारों स्किल्ड प्रोफेशनल्स तैयार कर चुका है। ये बडे गौरव की बात है कि संस्थान के युवा आज देश एवं दुनिया के विभिन्न औधोगिक इकाइयों में शीर्ष पदों पर काबिज है।
प्रति कुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने कहा कि पिछले एक दशक में भारतीय युवाओं ने विदेशों, विशेष रूप से यूरोपीय देशों में विभिन्न सेक्टरों में शानदार तरीके से काम करके भारत का गौरव बढ़ाने का काम किया है।
दीक्षारम्भ कार्यक्रम को कुलपति डा. पी.के. भारती, कैंपस डायरेक्टर डा. प्रताप सिंह, डा. एच.आर सिंह, डा. संजीव वर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर डा. सुन्दर सिंह, रजिस्ट्रार एफिलेशन विकास कौशिक, प्रिंसिपल फार्मेसी योगेश बरसिलिया, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, रजिस्ट्रार रविशंकर, ब्रजपाल सिंह, आर बी ढाका, स्वाति काम्बोज, लक्ष्मी सैनी, गौरव वशिष्ठ, धीरज कटारिया, शुभम, पकंज, मानसी, अनुपमा, रवि, अभिनव राणा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रितु वर्मा एवं शिवाकांत ने किया।