यूपी की जेलों में अब कैदियों को मिलेंगे चाय-बिस्कुट, साथ ही मिलेंगी ये सुविधाएं

यूपी की जेलों में अब कैदियों को मिलेंगे चाय-बिस्कुट, साथ ही मिलेंगी ये सुविधाएं

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

लखनऊ. केंद्र सरकार के निर्देश पर जेल मैनुएल में बड़ा बदलाव किया गया। इन बदलावों पर योगी कैबिनेट ने मंगलवार को मुहर लगा दी। अब कैदी अपने खर्च पर सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। पहले बंदी स्वयं के खर्च से दाढ़ी बनवाते थे, अब इसकी व्यवस्था सार्वजनिक रहेगी। कुख्यात अपराधियों को लखनऊ, ललितपुर, नोएडा और आजमगढ़ जेल में रखे जाएंगे। इसके अलावा पुराने हथियार की जगह नए हथियार की व्यवस्था होगी। अब राइफल की जगह पिस्टल, इंसास राइफल सहित कई आधुनिक उपकरण मिलेंगे।

केंद्र के आदेश के बाद जेल मैनुअल में बदलाव किए गए हैं। अब सभी राज्यों में एक समान जेल मैनुअल लागू होगा। इसी कड़ी में नया मैनुअल लागू होगा। लॉकअप की व्यवस्था अब खत्म होगी। काला पानी की व्यवस्था भी खत्म की जा रही है।

जेल में चार श्रेणी बंदियों की संख्या के आधार पर होगी। जेल में जन्म लेने वाले बच्चों का नामकरण कराया जाएगा। रोजा और व्रत में खजूर और फल भी बंदियों को मिलेंगे। इसके साथ ही महिलाओं को अब मंगलसूत्र पहनने की अनुमति होगी। इसके साथ ही सलवार सूट भी पहन सकेंगी।

श्रेणियों में बैरक बांटे जाएंगे
जेल के अंदर स्थित बैरकों को श्रेणियों में बांटा जाएगा। श्रेणी ए की कारागार में 2000 कैदियों की संख्या होगी। इसी तरह श्रेणी ख में 2000 से 1500 बंदी। श्रेणी ग में 1500 से 1000 और घ में 1000 से नीचे के बंदी रहेंगे।