यूनिसेफ के सहयोग से ब्लॉक रेस्पॉन्स टीम के सदस्यों का नियमित टीकाकरण पर अभिमुखीकरण 

 यूनिसेफ के सहयोग से ब्लॉक रेस्पॉन्स टीम के सदस्यों  का नियमित टीकाकरण पर अभिमुखीकरण 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

यूनिसेफ के सहयोग से ब्लॉक रेस्पॉन्स टीम के सदस्यों

का नियमित टीकाकरण पर अभिमुखीकरण 

मुजफ्फरनगर, 20 नवंबर 2022।

सीएमओ कार्यालय परिसर के रेड क्रॉस सभागार में शनिवार को सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार की अध्यक्षता में यूनिसेफ के सहयोग से ब्लॉक रेस्पॉन्स टीम के सदस्यों का नियमित टीकाकरण एव ग्रामीण स्वास्थ्य पोषण दिवस के लिए अभिमुखीकरण का आयोजन किया गया । 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। टीकाकरण के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए बनाए गए प्लान के अनुसार कार्य करें। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शरण सिंह ने बताया समुदाय में नियमित टीकाकरण पर जोर दिया जाना बेहद जरूरी है। यह टीके 12 प्रकार की बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करते हैं, जिसमें टीबी, पोलियो, हेपेटाइटिस-बी, डिप्थीरिया, टिटनेस, मीजिल्स परट्यूटिस (काली खासी), रूबेला, जेई (दिमागी बुखार), निमोनिया, वायरल डायरिया, इन्फ्लुएंजा आदि शामिल हैं। निजी अस्पतालों में जहां इन बीमारियों से बचाव के लिए महंगे दामों पर टीके लगवाने पड़ते हैं। वहीं सरकारी अस्पतालों में यह टीके पूरी तरह से नि:शुल्क उपलब्ध हैं।

यूनिसेफ की जिला समन्वयक तरन्नुम ने ब्लॉक रेस्पॉन्स टीम के सदस्यों को बताया टीकाकरण सत्रों पर सहयोगात्मक सुपरविजन कैसे करना है, और टीम बनाकर टीका न लगवाने वाले परिवारों को कैसे तैयार करना है।

 इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव निगम, डॉ अरविंद पंवार, डॉ शरण सिंह, डॉ दिव्या वर्मा, ज़िला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह, डॉ शमशेर आलम, प्रभारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा, वीसीसीएम इमरान खान, मदन कुमार, हिमांशु, बीएमसी यूनिसेफ संदीप पुंडीर, रुबीना, मुज़म्मिल, रोज़ी परवीन एवम ब्लॉक से आए चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधिकारी,खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बीसीपीएम, बीपीएम आदि उपस्थित रहे ।