दी मेरठ लॉ चैम्बर्स कंपनी लिमिटेड ने  मेरठ न्यायालय परिसर में किया भूमि पूजन ।

 दी मेरठ लॉ चैम्बर्स कंपनी लिमिटेड ने  मेरठ न्यायालय परिसर में किया भूमि पूजन ।

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

मेरठ कचेहरी न्यूज़।

 दी मेरठ लॉ चैम्बर्स कंपनी लिमिटेड  ने  मेरठ न्यायालय परिसर में किया भूमि पूजन ।

संगीनों के साए में पुलिस बल की मौजूदगी में दी मेरठ लॉ चैम्बर्स कम्पनी लिमिटेड ने  मेरठ कचहरी  स्थित भूमि का पूजन किया । मेरठ बार एसोसिएशन के दिनांक 30.09.2023 के पत्र के अनुपालन में लॉ चैम्बर्स कम्पनी के निदेशकगण द्वारा सर्वसम्मति से यह प्रस्तावित किया गया है कि लॉ चैम्बर्स कम्पनी का निर्माणाधीन भवन तथा वर्तमान में निर्माण कार्य रूका हुआ है और अधिवक्ताओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लॉ चैम्बर्स कम्पनी द्वारा यह प्रस्तावित किया गया है कि पुराने निर्माणाधीन भवन के स्थान पर नवीन भवन का निर्माण किये जाने हेतु लॉ चैम्बर्स कम्पनी द्वारा दिनांक 26.10.2023 को दोहपर 1.00 बजे निर्माण स्थल पर भूमि पूजन किया जाना प्रस्तावित है जिसके अनुपालन में आज   मेरठ बार की कार्यकारिणी सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे जिसमे मुख्य रूप से बार अध्यक्ष कुवांरपाल शर्मा, महामंत्री विनोद चौधरी, पूर्व अध्यक्ष मेरठ बार महेंद्र पाल शर्मा,पूर्व अध्यक्ष मेरठ बार डी डी शर्मा,पूर्व अध्यक्ष मेरठ बार मांगें राम, पूर्व अध्यक्ष मेरठ बार जी एस धामा,पुर्व महामंत्री संजय शर्मा,पूर्व महामंत्री देवकी नंदन शर्मा,वर्तमान डारेक्टर दी लॉ चैम्बर्स राजीव शर्मा, चेयरमैन/डाइरेक्टर् अमरदीप चौधरी,अनुज तोमर, डायरेक्टर मुकेश गौड़,ज़िला बार महामंत्री विमल तोमर,पुर्व महामंत्री अनिल जंगाला आदि अधिवक्तागण भूमि पुजन के कार्यक्रम में उपस्थित रहे । बताया जा रहा हैं के अब जल्द ही अधिवक्ताओं के लिए चैम्बर्स के निर्माण की प्रक्रिया आरम्भ की जाएगी।उक्त स्थल पर अधिवक्ताओं के लिए बहुमंज़िला ईमारत का निर्माण प्रस्तावित हैं जो अति शीघ्र ही आरम्भ होगा जिससे अधिवक्ताओं की चेम्बर्स की परेशानी समाप्त हो जाएगी।