अफ़ग़ानिस्तान में भूकंप से तबाही , 1000 से ज़्यादा मौत का अनुमान , 600 से ज़्यादा घायल
अफ़ग़ानिस्तान में हुए भूस्खलन से घर तहस नहस, दूर दराज के इलाको से घायलो को हेलीकाप्टर के जरिये किया जा रहा अस्पताल में भर्ती ,बचाव दल पहुंचा भूकंप प्रभावित इलाको में I

अफ़ग़ानिस्तान में ताक़तवर भूकंप से तबाही, 920 लोगों की मौत का अनुमान I
अफ़ग़ानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 920 लोगों की मौत हो गई है और 600 से अधिक घायल हुए हैं. सूत्रो कि माने तो मरने वालों की संख्या 2000 से भी अधिक है I
सोशल मीडिया पर आ रही तस्वीरों में वहां हुए भारी भूस्खलन और तहस-नहस हुए मिट्टी के घर दिख रहे हैं. सबसे ज़्यादा नुक़सान पूर्वी प्रांत पक्तिका में हुआ है, वहां बचाव दल घायलों के इलाज के लिए कोशिश कर रहे हैं.
इस प्रांत में बड़ी संख्या में घर मलबे में तब्दील हो गए हैं. यहाँ से आ रही तस्वीरों में घायलों को स्ट्रेचर में ले जाते देखा जा सकता है. दूर-दराज के इलाक़ों से हेलिकॉप्टर के ज़रिए घायलों को अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है.
तालिबान के नेता हिब्तुल्लाह अखुंदजादा ने बताया है कि • सैकड़ों घर तबाह हो गए हैं और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
अफ़ग़ानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप कि तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.0 नापि गयी I भूकंप के झटके अफ़ग़ानिस्तान के अलावा पाकिस्तान के इस्लामाबाद तक महसूस किए गए I
https://twitter.com/AbdulhaqOmeri/status/1539553564271550464?t=BB-8rs5XXv31XIdNHuNW3Q&s=19