टैंक की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की मौत

टैंक की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की मौत

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

टैंक की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की मौत

जहरीली गैस की चपेट में आने से हुआ हादसा

कानपुर।
कानपुर में सेफ्टी टैंक में उतरे तीन मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोग तीनों काे हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मामला जाजमऊ स्थित शालीमार टेनरी का है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात टेनरी के सेफ्टी टैंक में तीन मजदूर सफाई करने उतरे थे। इस दौरान तीनों जहरीनी गैस की चपेट में आ गए। वहीं, टेनरी से आया युवक हैलट अस्पताल में शवों को छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना से मृतकों के परिजनों में हड़कंप मच गया है।  
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी के अनुसार, प्रथम दृष्टया गैस रिसाव के कारण मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। मृतकों में सोनू वाल्मीकि (28) पुत्र सुंदर लाल निवासी बिधनू, सुखबीर सिंह (35) पुत्र श्रीराम निवासी कानपुर देहात और सत्यम यादव (26 ) शामिल हैं।  
बता दें कि हाल ही में बिठूर थाना क्षेत्र के चकरतनपुर नई बस्ती में भी निर्माणाधीन मकान में सीवर टैंक की शटरिंग खोलने उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई थी।