सन सिटी हॉस्पिटल का पंजीकरण रदद

दी न्यूज एशिया समाचार सेवा ।
सन सिटी हॉस्पिटल का पंजीकरण रदद
पुलिस कप्तान से एफआईआर दर्ज कराने के कहा गया
मेरठ। जैदी सोसाईटी स्थित सन सिटी हॉस्पिल के कर्मचारी आयुष्मान कार्ड बनावाने के नाम पर दस हजार रूपये की रकम मांगना भारी पड गया है। मुखय चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से निरस्त करत हुए अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है।
बता दें सनसिटी हास्पिटल का एक वीडिया वायरल हुआ था। जिसमे अस्पताल में नौमान नाम का एक कर्मचारी हार्नियों के मरीज से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए दस हजार रूपये मांग रहा था। वह भी कहता दिख रहा था । उनके द्वारा बनाए गए आयुष्मान कार्ड को कही चैक करा लेना। वीडियो वायरल की सत्यता की जांच करने के लिए अस्पताल के संचालक एमडी हाशिम से बात की तो उन्होंने बताया जिस कर्मचारी पर आराेप लगा रहा है उसे उन्होेने एक माह पूर्व निकाल दिया। जबकि वीडियों एक दिन पुराना था। जब इस बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन को काट दिया। इस खबर का लोकसत्य ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मीडिया में खबर छपने के बाद सीएमओ ने इस मामले को संज्ञान लते हुए नोडल अधिकारीडा आर के सिरोहा का जांच करने के लिए निर्देश दिए थे। उनके निर्देशन मे टीम ने उक्त हास्पिटल के सीसीटीवी कैमरें की सीडीआर को चैक कराया तो सत्यता सामने आ गयी। गुरूवार केा सीएमओ ने उक्त अस्पताल का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से रदद कर दिया है। इस मामले में लिप्त लोगाे तथा चिकित्सालय के प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने एसएसपी को लिखा गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अखिलेश मोहन ने बताया अस्पताल का पंजीकरण को रदद कर दिया गया है। जो इसमें शामिल होंगे उनके खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की जाएगी।