युवक ने गोली मार खुद को उतारा मौत के घाट

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।
युवक ने गोली मार खुद को उतारा मौत के घाट ।
दो दिन पहले पिता से झगड़ा हुआ था, डांटने से नाराज था
मेरठ1 थाना लिसाडी गेट क्षेत्र के श्याम नगर के गली नंबर चार में गृह क्लेश के चलते एक युवक ने खुद को गोली मारकर मौत को गले लगा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव केा पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पडताल करने में जुट गयी है।
श्याम नगर गली नंबर 4 में शहजाद अपने परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार को उनका बेटा साकिब (28) ताऊ के यहां आया था। शाम को उसने घर में ही तमंचे से खुद को गोली मार ली। गोली लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दो दिन पहले उसके पिता से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद पिता ने उसे डांट दिया था। आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से उसने सुसाइड किया है।
साकिब की 7 महीने पहले शादी हुई थी। वह अपनी कैंटीन चलाता था और 6 भाई बहनों में सबसे बड़ा था और इसी कैंटीन को चलाकर अपने घर का पालन पोषण करता था। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। साकिब की छोटी बहन मुस्कान, अलीशा, छोटा भाई अली, युसूफ और जनतब है।