छात्रों ने राष्ट्रीय नेशनल खो.खो प्रतियोगिता, देवास मप्र में लहराया परचम

छात्रों ने राष्ट्रीय नेशनल खो.खो प्रतियोगिता, देवास मप्र में लहराया परचम

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

छात्रों ने राष्ट्रीय नेशनल खो.खो प्रतियोगिता, देवास मप्र में लहराया परचम

मेरठ। विद्या भारती द्वारा मध्य प्रदेश देवास 10 से 13 नवम्बर तक आयोजित अखिल भारतीय नेशनल प्रतियोगिता खो.खो सरस्वती विद्या मंदिर सम्पन्न हुई । जिसमे बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर मेरठ के भैया ने किशोर वर्ग 17 में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।अब यह टीम एसजीएफआई में प्रतिभाग करेंगे ।छात्रों की इस सफलता पर प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा, प्रबंधक डॉ विनोद कुमार अग्रवाल तथा शारीरिक प्रमुख नीरज कुमार, जोनी चौधरी, धीरज कुमार, चांदनी नेगी, पारुल चौधरी, नितिन सैनी, विनय शर्मा व विद्यालय के समस्त स्टाफ ने कोच संजय सैनी व उनके सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी ।