मेडिकल कॉलेज में एम एस अस्थि रोग के 2 सीटों की हुयी बढ़ोतरी

मेडिकल कॉलेज में एम एस अस्थि रोग के 2 सीटों की हुयी बढ़ोतरी

मेडिकल कॉलेज में एम एस अस्थि रोग के 2 सीटों की हुयी बढ़ोतरी

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ी
 मेरठ। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग ने लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के एमएस अस्थि रोग में दो सीटों की बढ़ोतरी की स्वीकृति दे दी है। शुक्रवार को इसका आदेश मेडिकल कालेज के पहुंच गया। अब एमएस अस्थि रोग विभाग में पांच सीटें हो गयी है।
 बतादें  लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज मेरठ के अस्थि रोग  विभाग का निरीक्षण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा 16 जुलाई 2022  को एम एस अस्थि रोग के सीटों में बढ़ोतरी के लिए किया गया था। अस्थि रोग विभाग में पहले से 3 एम एस की सीटें स्वीकृत थीं।
प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता के सफल दिशा निर्देश में अस्थि रोग की सीटों में बढ़ोतरी के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग को आमंत्रित किया गया कि वह विभाग का निरीक्षण कर सीटों में वृद्धि करें।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा निरीक्षण में विभाग में समस्त उपकरण एवं सुविधाएं उपलब्ध पायी गयीं जिसकी वृस्तित रिपोर्ट निरीक्षकों ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग को सौप दी थी।
प्राचार्य  कार्यवाहन डा ज्ञानेश्वर टॉंग ने बताया अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा अस्थि रोग विभाग में पहले से 3 सीटें स्वीकृत थीं उन्हें बढ़ाकर अब 5 कर दी गयी हैं। इस खबर से सभी संकाय सदस्यों एवम छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है। अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर टांक ने प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त किया तथा प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने उन्हें बधाई दी।