श्री नरेंद्र पखवाड़े के तत्वाधान में शोभित विवि मे कार्यक्रम का आयोजन

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।
श्री नरेंद्र पखवाड़े के तत्वाधान में शोभित विवि मे कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ । श्री जेपी माथुर ट्रस्ट द्वारा शोभित विवि में श्री नरेंद्र पखवाड़े के तत्वाधान में देश से भुखमरी को खत्म करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजन के द्वारा कुछ मुख्य गतिविधियां की गई जिसका आरंभ प्रभात फेरी से किया गया जिसमें विवि के छात्रों एवं शिक्षकों ने बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रभात फेरी के दौरान मुख्य विषय पर कुछ नारों जैसे कि सेफ फूड सेव लाइफश् उतना ही लो थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में आदि जैसे नारों द्वारा समाज को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के दूसरे चरण में मुख्य विषय को लेकर श्चाय पर चर्चा की गई तथा छात्रों द्वारा उपरोक्त विषय पर नुक्कड़ नाटक एवं चित्रकला प्रतियोगिता की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के दौरान शोभित विवि के कुलपति प्रोफेसर डॉ. एपी गर्ग ने जीरो हंगर के विषय पर चर्चा की एवं बताया किए कैसे देश को भुखमरी की समस्या से बचाया जाए एवं प्रत्येक व्यक्ति को किस प्रकार से खाने के रूप में आवश्यक पोषक तत्व मिलें।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में विवि के छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा वृद्धाश्रम पहुंचकर उन्हें खाद्य सामग्री एवं फल वितरित किए । इस कार्यक्रम के दौरान रजिस्ट्रार डॉ गणेश भारद्वाजए डॉ. अशोक गुप्ता निदेशक आइक्यूएसी, डायरेक्टर रिसर्च डॉ. मनोज नाजिर, डीन बायोलॉजीकल डॉ. दिव्य प्रकाश , डॉ. अल्पना, डॉ सौरभ त्यागी ,डॉ तरुण, डॉ. शिवा, डॉ. ज्योति डॉ. संयोगिता आदि मौजूद रहे ।