स्पोर्ट्स एक्स ने ब्लैक ब्लू का हरा कर  किया सेमीफाइनल  में प्रवेश 

स्पोर्ट्स एक्स ने ब्लैक ब्लू का हरा कर  किया सेमीफाइनल  में प्रवेश 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा

स्पोर्ट्स एक्स ने ब्लैक ब्लू का हरा कर  किया सेमीफाइनल  में प्रवेश 

 मेरठ। आईआईटी साकेत के मैदान पर खेल रहे 16वें अरुण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट के अंतिम लीग मैच में स्पोर्ट्स एक्स ने ब्लैक ब्लू के हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। अब इनका सेमीफाइनल में जय रायल किंग एकादश से होगा। 
मैच में  स्पोर्टस एक्स के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्ट्स एक्स एकादश 20 ओवर में सात विकेट पर 204 बनाए रोहित 112 रन, अरुण-59 रन बनाये। ब्लैक ब्लू 20 ओवर में 8 विकटो पर 151 रन राहत इलाही  90 रन,  अमित 26 रन बनाए : करण ने तीन, शोभित त्यागी ने तीन व शुशांक को दो विकेट मिली। आज के मुख्य अतिथि आफताब अहमद सिद्दीकी ने बेस्ट कैच लोकेश यादव, बेस्ट बोलर आशु, फाइटर किक्रेटर राहत इलाही, व मैच का मैन आफ दी मैच रोहित को देकर सम्मानित किया इस अवसर पर अब्बान अली, अम्मार अली, उमर खान मौजूद रहे।